रायपुरPublished: Dec 02, 2022 03:05:09 pm
CG Desk
संचालनालय नगरीय प्रशासन विभाग ने दो नगर निगम सहित 17 नगर पालिका और नगर पंचायतों को इस संबंध में पत्र जारी किया है, जिसमें अंबिकापुर, जगदलपुर, खैरागढ़, छुरिया, जशपुर, खरसिया, मल्हार, मुंगेली, जरही, बैकुंठपुर, कोंडागांव, भानुप्रतापुर, चारामा, नारायणपुर, सुकमा, दंतेवाड़ा शामिल हैं।
प्रदेश के 17 नगरीय निकायों के 67 अफसरों और कर्मचारियों पर 93 लाख 64 हजार 536 रुपए गबन का आरोप लगा है। महालेखाकार की ऑडिट रिपोर्ट का हवाला देते हुए संचालनालय नगरीय प्रशासन विभाग ने संबंधित निकायों को पत्र जारी कर इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही कर सात दिन में अवगत कराने को कहा है। साथ ही महालेखाकार की ऑडिट रिपोर्ट में गबन का खुलासा होने पर निकायों के प्रमुखों पर गंभीर नाराजगी जताई है।