scriptEmbezzlement of lakhs in 17 urban bodies of Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ के 17 नगरीय निकायों में लाखों का गबन, अफसरों और कर्मचारियों से होगी वसूली, देखे लिस्ट | Patrika News

छत्तीसगढ़ के 17 नगरीय निकायों में लाखों का गबन, अफसरों और कर्मचारियों से होगी वसूली, देखे लिस्ट

locationरायपुरPublished: Dec 02, 2022 03:05:09 pm

Submitted by:

CG Desk

संचालनालय नगरीय प्रशासन विभाग ने दो नगर निगम सहित 17 नगर पालिका और नगर पंचायतों को इस संबंध में पत्र जारी किया है, जिसमें अंबिकापुर, जगदलपुर, खैरागढ़, छुरिया, जशपुर, खरसिया, मल्हार, मुंगेली, जरही, बैकुंठपुर, कोंडागांव, भानुप्रतापुर, चारामा, नारायणपुर, सुकमा, दंतेवाड़ा शामिल हैं।

.
file photo

प्रदेश के 17 नगरीय निकायों के 67 अफसरों और कर्मचारियों पर 93 लाख 64 हजार 536 रुपए गबन का आरोप लगा है। महालेखाकार की ऑडिट रिपोर्ट का हवाला देते हुए संचालनालय नगरीय प्रशासन विभाग ने संबंधित निकायों को पत्र जारी कर इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही कर सात दिन में अवगत कराने को कहा है। साथ ही महालेखाकार की ऑडिट रिपोर्ट में गबन का खुलासा होने पर निकायों के प्रमुखों पर गंभीर नाराजगी जताई है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.