scriptसेमिनार में विशेषज्ञों ने न्यूक्लियर मेडिसिन इन हैल्थ केयर पर रखी बात | En el seminario, expertos hablaron sobre medicina nuclear en la atenci | Patrika News

सेमिनार में विशेषज्ञों ने न्यूक्लियर मेडिसिन इन हैल्थ केयर पर रखी बात

locationरायपुरPublished: Feb 18, 2020 06:12:30 pm

Submitted by:

Yagya Singh Thakur

कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर कॉलेज के चेयरमैन तोषण चंद्राकर, डायरेक्टर कमल चंद्राकर, प्राचार्य डा. दीपक कुमार दास, संयोजक डॉ. अनिल कुमार साहू व सह-संयोजक डॉ. रजनीकांत पनिक उपस्थित थे।

सेमिनार में विशेषज्ञों ने न्यूक्लियर मेडिसिन इन हैल्थ केयर पर रखी बात

सेमिनार में विशेषज्ञों ने न्यूक्लियर मेडिसिन इन हैल्थ केयर पर रखी बात

रायपुर द्य रॉयल कॉलेज ऑफ फार्मेसी में रीसेंट डेवलपमेंट एंड फ्यूचर चैलेंजेस ऑफ़ न्यूक्लिअर मेडिसिन इन हेल्थ केयर सेक्टर एक दिवसीय नेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न कॉलेज के फार्मेसी छात्रों द्वारा हिस्सा लिया गया। उन्हें अलग-अलग जगहों से आए विशेषज्ञों ने रिसर्च एवं रेडियोलॉजी का औषधि के रूप में उपयोग व विज्ञानं के क्षेत्र में अग्रसित होने के लिए प्रेरणा दायक जानकारी दी।
कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर कॉलेज के चेयरमैन तोषण चंद्राकर, डायरेक्टर कमल चंद्राकर, प्राचार्य डा. दीपक कुमार दास, संयोजक डॉ. अनिल कुमार साहू व सह-संयोजक डॉ. रजनीकांत पनिक उपस्थित थे। मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर स्वर्णलता सराफ पहुंची। कार्यक्रम के दौरान एम्स रायपुर के डॉ. करण पिपरे, वेदांता हॉस्पिटल के डा. जय कुमार राय, रविशंकर फार्मेसी विभाग की डॉ. मंजू सिंह, रावतपुरा फार्मेसी कॉलेज के डा. चंचल दीप कौर अपना-अपना व्याख्यान दिया।
कार्यक्रम में विभिन्न कॉलेज के फार्मेसी छात्रों द्वारा हिस्सा लिया गया। उन्हें अलग-अलग जगहों से आए विशेषज्ञों ने रिसर्च एवं रेडियोलॉजी का औषधि के रूप में उपयोग व विज्ञानं के क्षेत्र में अग्रसित होने के लिए प्रेरणा दायक जानकारी दी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो