रायपुरPublished: Sep 27, 2022 08:01:51 pm
Abhinav Murthy
Road Safty World Series: रायपुर में आयोजित पहले मैच में बांग्लादेश लीजेंड्स ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया है। इसके बाद देखते देखते मैच काफी रोमांचक हो गया।
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के रायपुर में खेले गए पहले मैच में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश लीजेंड्स की टीम आरंभ से ही संघर्ष कर रही थी। इमरान ने 54 गेंदों में 52 रन बनाकर टीम की आशा को जीवित रखा, पर उनके आउट होते ही टीम की हार तय हो गई। दरअसल श्रीलंका ने बांग्लादेश को 213 रनों का टारगेट दिया था। लेकिन बांग्लादेश के खिलाड़ी इमरान ही अकेले संघर्ष करते नजर आए। बांग्लादेश की टीम आठ विकेट पर केवल 143 रन ही बना पायी। इसके साथ रायपुर के वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेले गए रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज की पहली मैच का जीत श्रीलंका को मिला। बता दें की खेल के दौरान बांग्लादेश की टीम शुरू से ही थोड़ी खराब खेल रही थी। अफ्ताफ अहमद ने चार और निजामुद्दीन ने सात रन की पारी खेली गई। फिर 29 रन पर दो विकेट खोने के बाद खिलाड़ी संभलकर खेल रहे थे। अभी तक कुल नौ ओवर फेके जा चुके थे।