बेरोजगारी और छुट्टा जानवरों से छुटकारा चाहिए तो डबल इंजन की भाजपा सरकार को फेल करना होगा: भूपेश बघेल
भाजपा का गुजरात मॉडल फेल हो गया है और छत्तीसगढ़ मॉडल आज चर्चा में है: भूपेश
रायपुर
Updated: March 04, 2022 09:26:52 pm
नई दिल्ली/रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वाराणसी में कहा कि जो सरकार आपको वैक्सीन और बेड नहीं दे पाई, उस सरकार पर भरोसा नहीं किया जा सकता। ये डबल इंजन की सरकार में इंजन ही नकली है। भूपेश बघेल ने शुक्रवार को वाराणसी में कहा कि ये सरकार आपको वैक्सीन और बेड नहीं दे पाई। न किसानों को फसल का दाम दिया और न ही नौजवानों को काम दिया। इस डबल इंजन की सरकार में इंजन ही नकली है। उन्होंने कहा महंगाई, बेरोजगारी और छुट्टा जानवरों से छुटकारा चाहिए तो डबल इंजन की सरकार को फेल करना होगा। बघेल शुक्रवार को फूलपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की मौजूदगी में भाजपा सरकार पर जमकर बरसे।

बेरोजगारी और छुट्टा जानवरों से छुटकारा चाहिए तो डबल इंजन की भाजपा सरकार को फेल करना होगा: भूपेश बघेल
- भाजपा सरकार किसानों को कुछ नहीं समझती है: सीएम बघेल
एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि ये सरकार किसानों को कुछ नहीं समझती है, किसानों ने हक मांगा तो उनके छाती पर गाडिय़ां चढ़ाती है। नौजवानों के सामने भी चुनौती है, सरकार नौकरी नहीं देती है और प्रयागराज में युवाओं पर पीठ पर लाठियां बरसाती है। उन्होने कहा, डबल इंजन की सरकार ने अगर काम किया होता तो प्रधानमंत्री को वाराणसी में एक हफ्ता प्रचार के लिए नहीं रुकना पड़ता। उनको समझ आ गया है, छह चरण में योगी जी की सरकार अब प्रदेश से गई। मोदी जी अपनी सीट से भाजपा को बचाने के लिए सारे काम छोड़कर बनारस में बैठ गए हैं। न राहुल गांधी को आने दे रहे हैं न प्रियंका गांधी को, लेकिन उन्हें कोई ताकत नहीं रोक सकती। उन्होंने कहा प्रियंका गांधी संघर्ष की प्रतीक हैं। राहुल गांधी सबके साथ न्याय चाहते हैं, वे आम जनता, किसान, मजदूर की जेब में पैसा डालना चाहते हैं। - राहुल, प्रियंका और भूपेश बघेल ने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की और उप्र में पार्टी की जीत के लिए आशीर्वाद मांगा
छत्तीसगढ़ की जनता ने राहुल गांधी पर भरोसा किया और कांग्रेस को बहुमत से जिताया। उन्होंने कहा कि भाजपा का गुजरात मॉडल फेल हो गया है तो कांग्रेस का छत्तीसगढ़ मॉडल देश में चर्चे में है। जनसभा करने से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कई नेता वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे और वहां उन्होंने दर्शन कर पूजा-अर्चना की और उत्तरप्रदेश में पार्टी की जीत के लिए आशीर्वाद मांगा।
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
