रायपुर

रात में Facebook Live कर तोड़ा था लॉकडाउन, सुबह BMW के साथ गिरफ्तारी की फोटो करनी पड़ी पोस्ट

फेसबुक पोस्ट तेजी से सोशल मीडिया हो रही वायरल, इंजीनियर अपनी कार से मंदिरहसौद के एक ढाबे गया था।

रायपुरApr 28, 2020 / 04:12 pm

CG Desk

रात में Facebook Live कर तोड़ा था लॉकडाउन, सुबह BMW के साथ गिरफ्तारी की फोटो करनी पड़ी पोस्ट

रायपुर . आधी रात को लॉकडाउन तोड़ने का फेसबुक लाइव करना एक इंजीनियर को महंगा पड़ गया। उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और फिर उससे लॉकडाउन तोड़ने के बाद गिरफ्तारी की बात भी पोस्ट भी करवाई। यह इंजीनियर अपनी कार से मंदिरहसौद के एक ढाबे में गया था। वहां से खाना पैक करवाकर लौटते समय फेसबुक लाइव किया था।
पुलिस के मुताबिक न्यू शांति नगर निवासी अभिनय सोनी पेशे से आर्विटिक्चर है। रविवार की रात करीब 11 बजे वह अपनी कार से मंदिरहसौद स्थित पिंटू ढाबा गया था। वहां से खाना पैक करवाकर अपनी कार से लौट रहा था। इस दौरान उसने कार ड्राइव करते हुए फेसबुक लाइव किया। फेसबुक में कई लोगों ने उसके लाइव शो पर कमेंट भी किया। इसकी जानकारी सुबह पुलिस को हुई। इसके बाद मंदिरहसौद पुलिस ने उसके खिलाफ अपराध दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी को भी कराया पोस्ट
अभिनय की गिरफ्तारी के बाद न में फोटो पोस्ट करवाया गया। साथ इसमें यह भी लिखवाया गया कि कल रात में वह लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए फेसबुक लाइव किया था। इसलिए पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है।
सोशल मीडिया की हो रही निगरानी
अभिनय की तरह ही कुछ दिन पहले एक और युवक को सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस कोरोना संक्रमण से बने हालात को देखते हुए सोशल मीडिया की निगरानी कर रही है।

Click & Read More Chhattisgarh News.

कर्नाटक में फंसे नवोदय विद्यालय के 24 छात्र, वापस लाने परिजन लगा रहे शासन से गुहार

कोरोना इफेक्ट: सेंट्रल यूनिवर्सिटी GGU के छात्र पैदल भटकते पहुंचे खरोरा
AIIMS के संक्रमित नर्सिंग ऑफिसर के संपर्क में आए 82 लोगों की आई कोरोना टेस्ट रिपोर्ट…

सरकार द्वारा लॉन्च किए ऑनलाइन सीजी हाट में बेची जा रही बाजार मूल्य से दोगुनी दर पर सब्जियां
लॉकडाउन में सवा लाख की 153 बोतल शराब चुराने वाले शातिर चोर गिरफ्तार,ऐसे दिया था घटना को अंजाम

Home / Raipur / रात में Facebook Live कर तोड़ा था लॉकडाउन, सुबह BMW के साथ गिरफ्तारी की फोटो करनी पड़ी पोस्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.