scriptयुवाओं से लेकर बुजुर्गों तक ‘ड्रोन फोटो स्टार’ बनने का उत्साह, फोन पर जानकारी ले रहे हैं लोग, 8 तक भेजें प्रविष्टि | Enthusiasm to become 'drone photo star' from youth to elderly | Patrika News

युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक ‘ड्रोन फोटो स्टार’ बनने का उत्साह, फोन पर जानकारी ले रहे हैं लोग, 8 तक भेजें प्रविष्टि

locationरायपुरPublished: Dec 26, 2020 11:33:23 pm

Submitted by:

Karunakant Chaubey

‘पत्रिका’ ड्रोनाचार्य फोटोग्राफी कॉन्टेस्ट को लेकर अ’छा उत्साह देखने में आ रहा है। राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ से हर उम्र के लोग इस कॉन्टेस्ट के बारे में लगातार जानकारी ले रहे हैं। पत्रिका के हैल्पलाइन नंबर पर कुछ युवाओंं ने तो सुबह ही फोन करके कॉन्टेस्ट का हिस्सा बनने की इ’छा जताई जिसपर उन्हें यथोचित जानकारी उपलब्ध करवाई गई।

युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक 'ड्रोन फोटो स्टार' बनने का उत्साह, फोन पर जानकारी ले रहे हैं लोग, 8 तक भेजें प्रविष्टि

युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक ‘ड्रोन फोटो स्टार’ बनने का उत्साह, फोन पर जानकारी ले रहे हैं लोग, 8 तक भेजें प्रविष्टि

रायपुर. ‘पत्रिका’ ड्रोनाचार्य फोटोग्राफी कॉन्टेस्ट को लेकर अ’छा उत्साह देखने में आ रहा है। राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ से हर उम्र के लोग इस कॉन्टेस्ट के बारे में लगातार जानकारी ले रहे हैं। पत्रिका के हैल्पलाइन नंबर पर कुछ युवाओंं ने तो सुबह ही फोन करके कॉन्टेस्ट का हिस्सा बनने की इ’छा जताई जिसपर उन्हें यथोचित जानकारी उपलब्ध करवाई गई। बुजुर्गों ने भी कॉन्टेस्ट में भाग लेने की इ’छा जताई है।

इसके अलावा ब्लॉगर्स और टीनएजर्स ने भी काफी रुचि दिखाई है। उनका कहना है कि पत्रिका की यह अनूठी पहल है, क्योंकि यह अपने शहर को अपने नजरिए से दिखाने का मौका है। प्रतियोगिता में राजस्थान, मप्र व छत्तीसगढ़ से प्रतिभागियों के लिए श्रेणीवार करीब 40 पुरस्कार होंगे।

प्रविष्टियां ईमेल sunday@in.patrika.com पर आठ जनवरी 2021 तक भेजी जा सकती हैं। कॉन्टेस्ट हैल्पलाइन नंबर 9929655855 व 982979&058 है।

प्रविष्टियां भेजने का तरीका व कॉन्टेस्ट के नियम-शर्तें

– 25 दिसंबर से ली गई फोटो ही मान्य होगी।
– 05 फोटो भेजने होंगे, जिनमें 2 फोटो 360 डिग्री की हों।
– 05 एमबी से कम की कोई फोटो न हो और हाई रिजोल्यूशन की ही हों।
– सभी फोटो रॉ और जेपीईजी फॉर्मेट में हों।
– एक विषय पर एक ही फोटोग्राफ होनी चाहिए।
– ई- मेल का विषय ड्रोनाचार्य फोटोग्राफी कॉन्टेस्ट ही रखें।
– प्रविष्टि भेजने की अंतिम तारीख आठ जनवरी 2021 है।
– प्रविष्टि ईमेल आईडी sunday@in.patrika.com पर भेजें।
– प्रतिभागी ड्रोन प्रतियोगिता के लिए आवश्यक सरकारी अनुमति से ही फोटो खींचेंगे।
– फोटो ऐसी जगह की नहीं होगी, जहां ड्रोन प्रतिबंधित है।
– किसी की निजता को भंग न करें, न ही किसी की सामाजिक प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाएं।
– ऐसी प्रविष्टि भी मान्य नहीं होगी जो कॉपीराइट का उल्लंघन करती हों।
– 25 दिसंबर 2020 से खींची गई फोटो ही मान्य होंगी। इससे पहले खींची गई व पहले से प्रकाशित फोटो स्वीकार्य नहीं हैं।
– प्रतियोगिता के तहत भेजी गई फोटोज का प्रतिभागी अन्यत्र इस्तेमाल नहीं करेंगे।
– नाबालिग प्रतियोगियों को अभिभावकों की लिखित सहमति उपलब्ध करानी होगी।
– इस्तेमाल किए गए ड्रोन के लाइसेंस नंबर व मेक से जुड़ा विवरण उपलब्ध करवाएंगे।
– पुरस्कार के रूप में दिए जाने वाले उपहारों की लिखित जानकारी या प्रदर्शित तस्वीर इनके वास्तविक मॉडल, फीचर्स आदि के विवरण से भिन्न हो सकते हैं।
– विजेताओं का चयन पत्रिका ज्यूरी करेगी जिसका फैसला सभी को मान्य होगा।
– पुरस्कारों का वितरण यथासंभव आपके शहर या किसी भी निकटवर्ती पत्रिका कार्यालय में किया जाएगा। इसमें पूर्ण सहयोग करेंगे।
– प्रतियोगिता की सभी प्रविष्टियों में मिले व विजेताओं के खींचे गए फोटोग्राफ्स पर पत्रिका समूह का अधिकार होगा। पत्रिका समूह किसी भी रूप में उनका इस्तेमाल या प्रकाशित करने का अधिकारी होगा। फोटो को क्रेडिट देना पूर्णरूप से संपादकीय निर्णय पर निर्भर करेगा।
– बिना परमिशन के आई फोटो से जुड़े किसी भी विवाद के लिए स्वयं फोटोग्राफर जिम्मेदार होगा।
– किसी भी तरह के कानूनी विवाद का न्यायिक अधिकार क्षेत्र जयपुर ही होगा।
– सभी प्रतिभागी अपने नाम, पहचान की संपूर्ण जानकारी एक आधिकारिक मान्य फोटो आईडी के साथ उपलब्ध करवाएंगे। इसे बताए गए ईमेल पर प्रविष्टि के साथ भेजना अनिवार्य है।
– प्रविष्टि भेजने के साथ ही गूगल फॉर्म पर नियम-शर्तों का सहमति पत्र भरकर सबमिट करना होगा।
– किसी भी कानूनी विवाद के लिए न्यायिक अधिकार क्षेत्र जयपुर ही होगा।
– ज्यूरी को मापदंडों के अनुरूप नहीं मिली प्रविष्टियां खारिज करने का अधिकार है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो