scriptनान घोटाला: EOW ने नागरिक आपूर्ति निगम ऑफिस में दी दबिश, मचा हड़कंप | EOW raid in Civil supply corporation office over CSC scam in CG | Patrika News

नान घोटाला: EOW ने नागरिक आपूर्ति निगम ऑफिस में दी दबिश, मचा हड़कंप

locationरायपुरPublished: Feb 01, 2019 06:19:31 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित नान घोटाले मामले में आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने शुक्रवार को नागरिक आपूर्ति निगम के कार्यालय में दबिश दी।

CSC Scam

EOW raid in Civil supply corporation office over CSC scam in CG

रायपुर. छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित नान घोटाले मामले में आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने शुक्रवार को नागरिक आपूर्ति निगम के कार्यालय में दबिश दी। ईओडब्ल्यू की टीम को देख नागरिक आपूर्ति निगम ऑफिस में हड़कंप मच गया। हालांकि जांच दल नान घोटाला मामले में पूछताछ करने निगम ऑफिस पहुंची है। जांच अफसरों ने घोटाले से संबंधित फाइलों को खंगाला।
छत्तीसगढ़ की पिछली भाजपा सरकार में हुए 3600 करोड़ रुपए के घोटाले की जांच करने भूपेश सरकार ने 12 सदस्यीय स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) का गठन किया है। 12 सदस्यीय इस टीम का नेतृत्व आईजी एसआरपी कल्लूरी के हाथों में हैं, उन्हें तीन महीनों में इसकी जांच पूरी कर रिपोर्ट मांगी है।
इस मामले में एसआईटी शीघ्र ही सभी 18 आरोपियों से पूछताछ करेगी। इसके लिए उन्हे नोटिस जारी करने की तैयारी चल रही है। इसकी तामिली होते ही शिवशंकर भट्ट सहित अन्य सभी आरोपियों का बयान लिया जाएगा। विभागीय अधिकारी इसकी कवायद में जुटे हुए हैं।
वहीं नान घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किए जाने से सियासी हड़कंप मच गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रिका से बातचीत में कहा है कि घोटाले के सामने आने के चार साल बाद प्रवर्तन निदेशालय द्वारा केस दर्ज किया जाना संशय में डालता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो