scriptखेल स्वास्थ्य के लिए जरूरी : टेकाम | Essential for sports health: Tekam | Patrika News

खेल स्वास्थ्य के लिए जरूरी : टेकाम

locationरायपुरPublished: Jan 22, 2020 07:58:10 pm

Submitted by:

lalit sahu

डॉ. टेकाम ने खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करते हुए अपनी स्वेच्छानुदान मद से 40 हजार रूपए प्रदान करने की घोषणा की।

खेल स्वास्थ्य के लिए जरूरी : टेकाम

डॉ. टेकाम ने क्रिकेट प्रीमियर लीग मैच का शुभारंभ मैदान में क्रिकेट बेट से हाथ अजमाकर किया।

रायपुर. प्रदेश के स्कूल शिक्षा, सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह ने कहा है कि खेल हमारे स्वस्थ्य जीवन के लिए जरूरी है। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. टेकाम 22 जनवरी को नवा रायपुर में इंद्रावती भवन के पास स्थित खेल मैदान में छत्तीसगढ़ संचालनालय राजपत्रित अधिकारी संघ एवं शासकीय संयुक्त कर्मचारी संघ नवा रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में स्वर्गीय जी.एस. वर्मा की स्मृति में आयोजित प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता एवं छत्तीसगढ़ी पारंपरिक खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। डॉ. टेकाम ने क्रिकेट प्रीमियर लीग मैच का शुभारंभ मैदान में क्रिकेट बेट से हाथ अजमाकर किया। डॉ. टेकाम ने खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करते हुए अपनी स्वेच्छानुदान मद से 40 हजार रूपए प्रदान करने की घोषणा की।
स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ की परम्पराओं, संस्कृति एवं खेलों को बढ़़ावा देने के लिए हर संभव-प्रयास कर रहे है। उन्होंने कहा कि रा’य में नेशनल डांस-फेस्टिवल और रा’य युवा उत्सव के दौरान छत्तीसगढ़ के खिलाडिय़ों, कलाकारों ने अपनी क्षमता और प्रतिभा का उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया। जिससे छत्तीसगढ़ का गौरव और मान देश-विदेश में बढ़ा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं खिलाडिय़ों और कलाकारों को प्रतियोगिताओं के दौरान उनका साथ देकर प्रोत्साहित और प्रेरित करते है। उन्होंने कहा कि अधिकारी एवं कर्मचारियों के संगठनों द्वारा छत्तीसगढ़ी खेलकूदो की यह प्रतियोगिता सराहनीय कदम है। डॉ. सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने खेलबो-जीतबो गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ का नारा देकर छत्तीसगढ़ के कलाकारों और खिलाडिय़ों को प्रेरित किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो