जमीन से जुड़ी हर जानकारी मिलेगी मुफ्त में, नहीं काटना होगा पटवारियों के चक्कर, जानें इस योजना के बारे में
रायपुरPublished: Aug 14, 2023 01:52:18 pm
New Innovation In Chhattisgarh : बिना डिजिटल ऑडिट के चल रहा ऑनलाइन रेकॉर्ड पोर्टल तकरीबन 10 माह से बंद है, जिसकी वजह से लोगों को भू-संबंधी रेकॉर्ड देखने को नहीं मिल रही है।


जमीन से जुडी हर जानकारी मिलेगी मुफ्त में, नहीं काटना होगा पटवारियों के चक्कर, जानें इस योजना के बारे में
रायपुर. बिना डिजिटल ऑडिट के चल रहा ऑनलाइन रेकॉर्ड पोर्टल तकरीबन 10 माह से बंद है, जिसकी वजह से लोगों को भू-संबंधी रेकॉर्ड देखने को नहीं मिल रही है। बता दें कि 2017 में ऑनलाइन रेकॉर्ड रूम की सुविधा शुरू की गई थी, जिसे सभी जिलों की वेबसाइट में अलग से विंडो में रखा गया था। इस पोर्टल में 1929 से 1945 तक अंग्रेजों के जमाने का बना हुआ मिसल बंदोबस्त स्कैन कर अपलोड किया गया था। छत्तीसगढ़ के इलाकों में मिसल बंदोबस्त नागरिकों को यह बताता है कि उनकी जमीन कहां से कहां तक है।