रायपुर

सीएम ने दिया लखमा को अपने साथ हेलीकॉप्टर में चलने का ऑफर, मंत्री ने कहा जिसका 15 साल विरोध किया वह काम नहीं करूंगा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की तो सीएम ने कहा कि एक-दो दिन रुकिए साथ में हेलिकॉप्टर से बस्तर चलते हैं

रायपुरDec 30, 2018 / 08:50 am

Deepak Sahu

सीएम ने दिया लखमा को अपने साथ हेलीकॉप्टर में चलने का ऑफर, मंत्री ने कहा जिसका 15 साल विरोध किया वह काम नहीं करूंगा

शेख तैय्यब ताहिर@जगदलपुर. अपने ठेठ अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने विधानसभा क्षेत्र कोंटा के लिए रवाना होने से पहले जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की तो सीएम ने कहा कि एक-दो दिन रुकिए साथ में हेलिकॉप्टर से बस्तर चलते हैं।
लखमा ने इस पर कहा कि जिस वीआइपी कल्चर का मैं पिछले 15 साल से लगातार विरोध कर रहा हूं, वह मैं खुद कैसे स्वीकार करूं। यह बात मंत्री बनने के बाद पहली बार बस्तर पहुंचे कवासी लखमा ने ‘पत्रिका’ से विशेष बातचीत में कही।
आबकारी मंत्री लखमा ने कहा कि वह वीआइपी कल्चर के सख्त खिलाफ हैं। सीएम बघेल का समय काफी कीमती है, इसलिए उनका हेलिकॉप्टर में सफर करना जरूरी है। पर मैं अपने क्षेत्र में सडक़ मार्ग से ही जाना पसंद करता हूं। मेरी कोशिश होगी कि वीआइपी सुविधाओं से दूर रह सकूं।
बता दें कि विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष रहते हुए लखमा ने भाजपा के मंत्रियों व सीएम रमन सिंह पर लगातार आरोप लगाया था कि वे हवाई मार्ग से बस्तर पहुंचते हैं, इसलिए बस्तर को लेकर उन्हें केवल हवा-हवाई जानकारी है। बस्तर की असलियत का पता सडक़ मार्ग से ही चलेगा।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.