scriptएनआईटी-सीटीई की जांच में साढ़े 8 लाख से अधिक खर्च, उसी लैब में फिर होगी जांच | Expenditure of NIT-CTE for more than 6.5 lakhs | Patrika News

एनआईटी-सीटीई की जांच में साढ़े 8 लाख से अधिक खर्च, उसी लैब में फिर होगी जांच

locationरायपुरPublished: Jan 16, 2020 01:27:45 am

Submitted by:

VIKAS MISHRA

एक्सप्रेस-वे: सेंट्रल रोड फंड से मिली थी ३०० करोड़ की स्वीकृति, उसमें की गई गफलत

एनआईटी-सीटीई की जांच में साढ़े 8 लाख से अधिक खर्च, उसी लैब में फिर होगी जांच

एक्सप्रेस-वे के तेलीबांधा ब्रिज का निर्माण फिर से शुरू हो गया है।

सीजीआरडीसी के महाप्रबंधक एसके कोरी ने बताया कि विभाग के आदेश के अनुसार नियमानुसार प्रक्रिया अपनाई गई है। उसी के तहत सत्यापन कर रिपोर्ट तैयार कर शासन को सौंपी जाएगी। प्रयास है कि एक्सप्रेस वे के ब्रिज का दोबारा निर्माण गुणावत्तापूर्ण मई-जून के अंदर पूरा हो सके।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो