रायपुरPublished: Nov 06, 2022 02:14:20 pm
CG Desk
Retina Disease Treatment: विशेषज्ञों का कहना है, 50 की उम्र के बाद रेटिना की जांच जरूरी हो जाती है। रेटिना खराब होने की वजह से आंखों की रोशनी तो जाती है, इसका असर किडनी पर भी पड़ता है। इसलिए हर तीन माह में आंखों की जांच करवानी चाहिए। छह माह में मिले 9825 मरीज, 302 को करानी पड़ी सर्जरी।
विष्णु ठाकुर @ अनियंत्रित हाइपरटेंशन और डायबिटिज आंखों को भी बीमार (Retina Disease Treatment) कर रहा है। इसका सीधा असर रेटिना पर पड़ता है। यही कारण है कि रेटिना खराब होने पर लोगों को सर्जरी भी करानी पड़ रही है।