रायपुर

रविवि कुलसचिव के नाम से परीक्षा आयोजन का फर्जी निर्देश सोशल मीडिया में वायरल

– जिम्मेदार बोले होली न्यूज, फिर भी करेंगे शिकायत- कुलसचिव के फर्जी साइन कर आदेश किया गया वायरल

रायपुरMar 25, 2021 / 01:01 pm

Ashish Gupta

रविवि कुलसचिव के नाम से परीक्षा आयोजन का फर्जी निर्देश सोशल मीडिया में वायरल

रायपुर. पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलसचिव के नाम से विवि की परीक्षा आयोजन करने का फर्जी लेटर सोशल मीडिया में अज्ञात आरोपियों ने वायरल कर दिया। आदेश की कॉपी सोशल मीडिया के माध्यम से मीडिया तक पहुंची, उसके बाद विवि प्रबंधन को फर्जी पत्र की जानकारी हुई। विवि प्रबंधन मामलें में अब शिकायत करने की तैयारी कर रहा है।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, जानें किस जिले में कितने आए मामले

प्रथम सेमेस्टर के छात्रों की परीक्षा देने बुलाया था परिसर में
फर्जी आदेश में तृतीय सेमेस्टर के छात्रों की परीक्षा ऑनलाइन देने एवं प्रथम व द्वितीय सेमेस्टर के छात्रों की परीक्षा ऑफलाइन आयोजन करने की बात लिखी हुई थी। फर्जी आदेश सोशल मीडिया में वायरल होने पर कई छात्रों ने मीडिया व विवि प्रबंधन से आदेश को लेकर चर्चा की। छात्रों को जब आदेश फर्जी होने की जानकारी मिली, उसके बाद उनके सांस में सांस आई।

पूर्व में भी जारी हो फर्जी आदेश
इससे पूर्व भी विवि प्रबंधन के नाम से फर्जी आदेश जारी हो चुके है। कई मामलों में थाना तक शिकायत गई, लेकिन दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई। विवि व पुलिस प्रशासन की इस लापरवाही से मनचलों के हौसले बुलंद हुए, अब वे फर्जी आदेश जारी करके छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे है।

यह भी पढ़ें: इस रेलवे स्टेशन पर मचा हड़कंप जब एक साथ निकले इतने कोरोना पॉजिटिव

पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी सुपर्णसेन गुप्ता ने कहा, पत्र होली समाचार वाला है। आप लोगों के माध्यम से फर्जी आदेश जारी होने की सूचना मिली है। कुलसचिव को मामलें की जानकारी दे दी गई है। उनके निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Home / Raipur / रविवि कुलसचिव के नाम से परीक्षा आयोजन का फर्जी निर्देश सोशल मीडिया में वायरल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.