लॉकडाउन में 3 दिन तक 150 किमी पैदल चली 12 साल की मासूम, घर पहुंचने से पहले तोड़ा दम
रायपुरPublished: Apr 21, 2020 06:11:59 pm
कोरोना वायरस की महामारी से सुरक्षा के लिए लॉकडाउन होने के कारण सभी 12 सदस्य 15 अप्रैल को कार्यस्थल तेलंगाना से अपने निवास स्थान के लिए पैदल निकले थे।


लॉकडाउन में 3 दिन तक 150 किमी पैदल चली 12 साल की मासूम, घर पहुंचने से पहले तोड़ा दम
रायपुर। लगातार पैदल चलने के कारण बीजापुर जिले के ग्राम आदेड़ के मजदूर परिवार की 12 वर्षीय बालिका जमलो मड़कम की मोदकपाल के पास मौत हो गई। वह ग्रामीणों के साथ तेलंगाना से पेरुल गांव में मिर्ची तोड़ने के लिए गई थी। लॉक डाउन लगने के बाद वह जंगल के रास्ते ग्रामीणों के साथ लौट रही थी। इसी दौरान बीजापुर के पास मोदकपाल के निकट बालिका की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार लगातार पैदल चलने के कारण उसका स्वास्थ्य खराब हो गया था।