script

नक्सल हमलों में शहीद जवानों के परिवार ने सुनाया अपना दर्द, कहा- अन्याय कर रही सरकार

locationरायपुरPublished: May 18, 2018 11:54:36 am

Submitted by:

Deepak Sahu

सभी पेंशनरों को समय-समय पर दिया जाने वाला मंहगाई भत्ता देकर राहत प्रदान किया जा रहा है ,लेकिन केवल शहीदों के परिजन इस राहत से वंचित है

Family of martyrs

नक्सल हमलों में शहीद

रायपुर . बस्तर में माओवादी हमले में शहीद हुए जवानों के परिजनों ने सरकार पर परिवार को दिए जाने वाले पेंशन में महंगाई भत्ते से वंचित करने का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि सामान्य तौर पर सभी पेंशनरों को समय-समय पर दिया जाने वाला मंहगाई भत्ता देकर राहत प्रदान किया जा रहा है ,लेकिन केवल शहीदों के परिजन इस राहत से वंचित है।

कांकेर नरहरपुर की निवासी चंदाबती मंडावी, चंगोराभाटा रायपुर की सीमा शर्मा, कोंडागांव आरइएस कालोनी की प्रभा नेताम, पुलिस लाइन कोंडागांव की शांति नेताम, अघनबती दीवान, शबीना खान, बसंती नेताम, पीलाराम नेताम, सुलमति नेताम, डौंडी लोहारा बालोद की भारती प्रजापति, पुलिस लाइन जगदलपुर की उमा देवी ने भी अपने खत में सरकारी कर्मचारियों को वर्ष 2016 से सातवें वेतनमान का लाभ दिया जा रहा है किन्तु शहीदों के परिवारों को दिए जाने वाले पेंशन में गड़बड़ी देखने को मिल रही है।

ट्रेंडिंग वीडियो