ये हैं CG के राज्योत्सव में केके गाये हुए वो चार गाने
तेरे प्यार में ऐसे जिये हम….जला है ये दिल, आंखे हुई नम
आजकल नींद कम ख्वाब ज्यादा है, लगता खुदा का कोई नेक इरादा है….
सच कह रहा है दीवाना, दिल ना किसी से लगाना…झूठे हैं प्यार के वादे सारे…झूठे हैं….
दिल इबादत कर रहा है….धड़कनें मेरी सुन
“हम रहें या ना रहें कल
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 31, 2022
कल याद आएँगे ये पल…”
सुप्रसिद्ध गायक केके का यूं अचानक चले जाना बहुत स्तब्ध कर देने वाली दुखद सूचना है।
ईश्वर उनके चाहने वालों को हिम्मत दें। ॐ शांति:
गीत जीवित रहेंगे, शब्द गूंजते रहेंगे… #RIPKK pic.twitter.com/bisj5ySILY
मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel
ने सुप्रसिद्ध गायक केके (कृष्ण कुमार कुन्नथ) के
आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया है। केके का छ्त्तीसगढ़ से बहुत लगाव था.कुछ दिनों पहले वह रायपुर आये थे।रूहानी आवाज़ के मालिक केके को हम हमेशा याद रखेंगे,विनम्र श्रद्धांजलि।#SingerKK#KrishnakumarKunnath pic.twitter.com/MPmMQqMzA3 — CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) May 31, 2022