रायपुर

किसानों ने बदला रुख : कोरोना ने रुलाया तो धान का बोनस देगा खुशी

– किसान सब्जी में घाटे के कारण कर रहे धान की खेती, सब्जी पैदावार के मामले में दुर्ग जिला सबसे आगे। – अरब और बांग्लादेश तक है यहां की शिमला मिर्च की मांग।

रायपुरJun 19, 2021 / 01:38 pm

CG Desk

farmers

रायपुर / दुर्ग . छत्तीसगढ़ में टमाटर और सब्जियों का सबसे बड़ा उत्पादक जिला है दुर्ग। पूरे प्रदेश में सर्वाधिक 1 लाख 90 हजार मीट्रिक टन टमाटर की पैदावार यहीं होती है। करीब इतनी ही पैदावार दूसरी साग-सब्जियों की भी है। यहां के फल और सब्जियों की डिमांड अरब और बांग्लादेश तक है। डिमांड की स्थिति ऐसी कि यूपी, नोएडा, दिल्ली, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के व्यापारी खेतों में आकर फल और सब्जियां खरीदकर ले जाते थे।
कोरोना ने पिछले दो साल से इस पर ब्रेक लगा दिया है। इससे उपजे घाटे से उबरने के लिए किसान अब फल और सब्जियों की खेती छोड़ धान का रुख कर रहे हैं। जानकारों के मुताबिक करीब 5 फीसदी किसान फल और सब्जियों के रकबे को इस बार धान में बदल रहे हैं।
एक साल में दो बार करीब चार माह लॉकडाउन में बीता है। जिससे लोकल बाजार में फल और सब्जियों की खपत घट गई और कीमत नहीं मिली। सीमाएं सील होने के कारण दूसरे जिले व राज्यों में सप्लाई संभव नहीं हुई। इससे किसानों को फल और सब्जियां खेतों में ही छोडऩा पड़ा। जिले में टमाटर-शिमला मिर्च की डिमांड अरब देशों के अलावा बांग्लादेश व पाकिस्तान में है। छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्यों में कुंदरू, केला, पपीता की मांग बनी रहती है और इसकी सप्लाई दिल्ली तक होती है।
READ MORE : सियासत : भाजपा का हमला, वित्तीय स्थिति पर श्वेत पत्र जारी करे सरकार

इस तरह समझें हालात को

– बोड़ेगांव के किसान देवेंद्र ताम्रकार करीब 25 एकड़ में सब्जियों की खेती करते हैं। केला और पपीता अंधड़ में तबाह हो गया। लॉकडाउन के कारण सब्जियों को खेतों में ही छोडऩा पड़ा। इस बार खरीफ में लगभग 20 एकड़ में धान की फसल ले रहे हैं।
– अरसनारा के युवराज देशमुख और परसोली के किसान गोपाल पटेल भी करीब 20 एकड़ में उद्यानिकी फसलों की खेती करते हैं। इस बार टमाटर के साथ लौकी और बैंगन की फसल लगाई थी। यहीं के विष्णु पटले, गणेश पटेल, उत्तम साहू भी टमाटर की खेती कर रहे थे। सबको नुकसान उठाना पड़ा।
READ MORE : बस्तर में खुलेगी माउंट ट्रेनिंग अकादमी, सीएम ने किया ऐलान

इसलिए डायवर्ट हो रहे धान की फसल की ओर
कोरोना के कारण बड़े शहरों की मंडियों को लेकर अनिश्चितता की स्थिति है। ऐसे में अन्य प्रदेशों में सप्लाई संभव हो पाएगी अथवा नहीं यह स्पष्ट नहीं है। इसलिए किसान सब्जियों की खेती से परहेज कर रहे हैं। धान की प्रदेश में खरीदी निश्चित है। धान का समर्थन मूल्य भी बढ़कर 2500 रुपए क्विंटल तक पहुंच गया है। इसलिए धान की खेती में जोखिम नहीं है।

आंकड़े बोलते हैं

– 46 हजार हेक्टेयर में साग-सब्जियों की हो रही खेती
– 1 लाख 89 हजार 224 हेक्टेयर कुल रकबा है खेती का
– 8.28 लाख मीट्रिक टन सब्जी की हो रही पैदावार
– 1 लाख 90 हजार मीट्रिक टन टमाटर सिर्फ टमाटर का उत्पादन
READ MORE : कोरोना से अनाथ हुए बच्चों की स्कूलों फीस भरेगी सरकार, हर महीने मिलेगी स्कॉलरशिप

Home / Raipur / किसानों ने बदला रुख : कोरोना ने रुलाया तो धान का बोनस देगा खुशी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.