रायपुर

किसानों का भूपेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, निकाली तगादा रैली

16 अक्टूबर को प्रदेशभर के किसान रायपुर में हल्ला बोल प्रदर्शन करेंगे। सरगुजा, सूरजपुर, चांपा, कोरबा में प्रदर्शन करते हुए 16 अक्टूबर को रायपुर में प्रदेशभर के किसान जुटेंगे।

रायपुरOct 14, 2019 / 08:02 pm

bhemendra yadav

राजनांदगांव में सैकड़ों की संख्या में किसानों ने भूपेश सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन।

रायपुर/राजनांदगांव. सम्पूर्ण कर्ज माफी, फसल नुकसान मुआवजा एवं दो सालों के बोनस की मांग को लेकर जिला किसान संघ के बैनर तले किसानों ने भूपेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। किसान संघ ने सरकार पर आरोप लगाते हुए सोमवार को प्रदर्शन किया। किसानों ने सरकार के खिलाफ तगादा रैली भी निकाली। इस दौरान किसानों ने अपनी तीन सूत्रीय मांगों का ज्ञापन भी सौंपा।

अन्नदाता ने दिया एकजुटता का परिचय

जिलेभर के किसानों ने अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार को जिला मुख्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया। एकजुटता का परिचय देते हुए जिला कार्यालय के सामने इक_ा होकर धरना प्रदर्शन किया। यहां फ्लाईओवर के नीचे दोपहर का भोजन करने के बाद शहर में तकादा रैली निकाली और जय स्तंभ चौक में आकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया।

आंदोलन में आगे क्या

जिला किसान संघ के संस्थापक सुदेश टीकम ने बताया कि कांग्रेस ने सत्ता पर आने के बाद किसानों के साथ वादा खिलाफी की है। फिलहाल वादे को याद दिलाकर तकादा की गई है। सरकार की ओर से इस पर यदि पहल नहीं हुई तो अन्य जिलों में भी इस मामले को लेकर प्रदर्शन के लिए रणनीति बनाई जाएगी। फिलहाल सरकार को समय देते हुए इसकी समीक्षा की जाएगी।

16 को प्रदेशभर के किसानों का राजधानी में हल्ला बोल!

16 अक्टूबर को प्रदेशभर के किसान रायपुर में हल्ला बोल प्रदर्शन करेंगे। सरगुजा, सूरजपुर, चांपा, कोरबा में प्रदर्शन करते हुए 16 अक्टूबर को रायपुर में प्रदेशभर के किसान जुटेंगे। छत्तीसगढ़ किसान सभा का कहना है कि राज्य सरकार के कज़ऱ् की माफ़ी की घोषणा के बावजूद बैंकों ने उन्हें कज़ऱ् मुक्ति के प्रमाणपत्र नहीं दिए हैं और वे नए ऋण पाने से वंचित हैं। उनका कहना है कि वनभूमि से आदिवासी भगाए जा रहे हैं, खेती की जमीन छीनी जा रही है, लेकिन कॉर्पोरेटर्स को धड़ल्ले-से जल-जंगल-जमीन और खनिज सौंपे जा रहे हैं।

Home / Raipur / किसानों का भूपेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, निकाली तगादा रैली

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.