scriptकिसानों ने निकाली ट्रैक्टर रैली, बेटियों ने संभाली स्टेयरिंग | Farmers took out tractor rally, daughters took care of steering | Patrika News

किसानों ने निकाली ट्रैक्टर रैली, बेटियों ने संभाली स्टेयरिंग

locationरायपुरPublished: Jan 28, 2022 01:35:20 am

Submitted by:

VIKAS MISHRA

नवा रायपुर में आंदोलन को 24 दिन पूरे : गणतंत्र दिवस पर रैली निकालकर किसानों ने सरकार को मांगों के बारे में दिलाया याद

किसानों ने निकाली ट्रैक्टर रैली, बेटियों ने संभाली स्टेयरिंग

किसानों ने निकाली ट्रैक्टर रैली, बेटियों ने संभाली स्टेयरिंग

रायपुर. नई राजधानी प्रभावित किसान कल्याण समिति द्वारा पांच सूत्रीय मांगों को लेकर किए जा रहा आंदोलन गुरुवार को 24 वें दिन भी जारी रहा। इसके एक दिन पहले 26 जनवरी को किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकाल कर सरकार को मांगों के बारे में याद दिलाया। रैली में शामिल ट्रैक्टरों की स्टेयरिंग बेटियों ने संभाल रखी थी। किसान एकता जिंदाबाद के नारे के बीच रैली नवा रायपुर की सडक़ों से होकर आसपास के गांवों तक पहुंची। इसके पहले आंदोलन स्थल एनआरडीए परिसर में किसानों ने झंडावंदन किया। रैली में आसपास के गांवों के किसान, युवा, महिलाएं और बच्चे बड़ी संख्या में शामिल हुए। आंदोलन स्थल पर स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी।
विभिन्न संगठनों का समर्थन
टे्रक्टर रैली को समर्थन व सहयोग प्रदान करने दादा ठाकुर रामगुलाम, अनिल दुबे, बैजेन्द्र सोनबेर संयुक्त किसान मोर्चा, दादा वीरेन्द्र पाण्डेय, तेजराम विद्रोही , जुगनू चन्द्राकर, रघुुनंदन साहू, संयोजक छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ संचालक मंडल , ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन, लक्ष्मी नारायण चन्द्राकर व छग अभिकर्ता एवं निवेशक कल्याण संघ, छत्तीसगढ़ क्रांति सेना , कवर्धा क्षेत्र से किसान संगठन सदस्य, सिहावा नगरी क्षेत्र से किसान संगठन, राजिम क्षेत्र से किसान संगठन , खरोरा तिल्दा से किसान संगठन, राजनांदगांव के किसान संगठन, महासमुंद जिला किसान संगठन, रायपुर से किसान कल्याण संघ से 27 जिले के पदाधिकारी एवं प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम यादव, नवा रायपुर सरपंच संघ के सभी सरपंच, नवा रायपुर मितानिन समूह, नवा रायपुर आटो यूनियन संघ, प्रदेश सरपंच संघ अध्यक्ष गोपाल धीवर, नवा रायपुर झाडू पोछा माली संघ सहित अन्य संगठन के लोग शामिल हुए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो