scriptनल कटने का डर, 1.68 लाख जुर्माना देकर 24 ने कनेक्शन कराए नियमित | Fear of tap cutting, 24 regular connections made | Patrika News

नल कटने का डर, 1.68 लाख जुर्माना देकर 24 ने कनेक्शन कराए नियमित

locationरायपुरPublished: Feb 19, 2020 01:06:05 am

Submitted by:

VIKAS MISHRA

कार्रवाई: दूसरे दिन निगम अमले ने काटे 20 अवैध नल कनेक्शन

नल कटने का डर, 1.68 लाख जुर्माना देकर 24 ने कनेक्शन कराए नियमित

नल कटने का डर, 1.68 लाख जुर्माना देकर 24 ने कनेक्शन कराए नियमित

रायपुर. नगर निगम के जलकार्य और राजस्व विभाग की अवैध नलों के खिलाफ कार्रवाई मंगलवार को भी जारी रही। इस दौरान 20 अवैध नल कनेक्शन काटे गए। जबकि 24 लोगों से अवैध नल को नियमित करने के एवज में करीब 1 लाख 68 हजार 400 रुपए जुर्माना वसूला गया।
अभियान के तहत निगम जोन- 1 के जल व राजस्व अमले ने वीर शिवाजी वार्ड खमतराई के शीतला माता मंदिर के समीप 3 घरों में मिले अवैध नल काटे गए। जोन-2 के अमले ने सडडू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी परिसर में 6 घरों में लगाए गए अवैध नलों को काटा। 19 लोगों ने अपने घरों में लगे नल कनेक्शनों का नियमितीकरण जुर्माना राशि देकर स्थल पर ही निगम अमले से करवाया। कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड, पार्वती नगर खम्हारडीह, शक्ति नगर एवं देवेन्द्र नगर सेक्टर 2 के 19 घरों के अवैध नलों को भूमि स्वामियों द्वारा कुल 1 लाख 23 हजार 200 रुपए जुर्माना राशि स्थल पर अदा कर नलों का नियमितीकरण कराया गया। इसमें 2 आयकर दाता एवं 17 गैर आयकर दाता हैं। निर्धारित अनुसार गैर आयकर दाता नागरिक से प्रति प्रकरण 5600 रुपए एवं आयकर दाता नागरिक से प्रति प्रकरण 8600 रुपए जुर्माना स्थल पर नियमितीकरण के लिए वसूला गया।
जोन 2 व 6 के जल व राजस्व विभाग के अमले ने अभियान के दौरान स्थल पर क्रमश: 19 व 5 घरों में अवैध नलों को नियमित करने कुल 168400 रुपए का जुर्माना वसूल कर नियमितिकरण की कार्यवाही की गई। जिसमें 2 ने 19 नल कनेक्शनों को कुल 140400 रुपए एवं जोन 6 ने 5 नल कनेक्शनों को कुल 28000 रुपए जुर्माना वसूलकर नियमित करने कार्यवाही की।
20 लोगों ने जुर्माने के लिए 2 दिन का मांगा समय
जोन-6 के अमले ने रवींद्रनाथ टैगोर वार्ड के लालपुर क्षेत्र में 20 लोगों को कार्रवाई के लिए नोटिस दिया है। इन लोगों ने जुर्माना जमा करने के लिए 2 दिन का समय मांगा है। इसके अलावा अन्य 11 अवैध नल कनेक्शनों को तत्काल काटा गया। 5 गैर आयकर दाता ने अपने घरों के नल कनेक्शनों को प्रति प्रकरण 5600 रुपए कुल 28000 रुपए जुर्माना स्थल पर जोन 6 के अमले को दिया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो