scriptतितली तूफान का डर, कई गाड़ियों का मार्ग बदला, एक ट्रेन हुआ रद्द | Fear of Titli cyclonic many train rute change | Patrika News

तितली तूफान का डर, कई गाड़ियों का मार्ग बदला, एक ट्रेन हुआ रद्द

locationरायपुरPublished: Oct 10, 2018 09:40:35 pm

तितली चक्रवात का डर, कई गाडिय़ों का मार्ग बदला, एक ट्रेन रद्द

train

तितली तूफान का डर, कई गाड़ियों का मार्ग बदला, एक ट्रेन हुआ रद्द

रायपुर. तितली चक्रवात को देखते हुए रेलवे ने कई गाडिय़ों का मार्ग परिवर्तित किया है। वहीं, रायपुर से विशाखापट्टनम के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन को 11 और 12 अक्टूबर को रद्द कर दिया गया है।
यह चक्रवात ओडि़शा और आंध्रप्रदेश से होकर आने वाली गाडिय़ों को प्रभावित करेगा। इससे पूर्व तटीय रेलवे की गाडिय़ों पर अधिक असर होगा।

सुरक्षा के लिहाज से

हैदराबाद-हावड़ा ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस,

चेन्नई सेंट्रल- जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस,
सिकंदराबाद-हावड़ा,

फलकनामा एक्सप्रेस,

यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस,

पुड्डुचेरी-हावड़ा एक्सप्रेस को काजीपेट-बल्लरशाह-नागपुर,

बिलासपुर, झारसुगड़ा और टाटानगर से खडग़पुर रेल लाइन मार्ग से चलाया जा रहा है।

भीषण चक्रवात के असर से हो सकती है बारिश
पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी पर बने भीषण चक्रवात तितली का असर छत्तीसगढ़ के दक्षिण भाग में पड़ेगा। यहां एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है। वहीं, प्रदेश में कुछ स्थानों में पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना व्यक्त की है। जबकि, राजधानी रायपुर में आकाश सामान्यत: मेघमय रहने की संभावना है। साथ ही वर्षा या गरज-चमक के साथ छींटे पडऩे की संभावना है। अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 के आस-पास रहेगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो