scriptFellowship of the European Society of Cardiology | डॉ. स्मित श्रीवास्तव को प्रदान की गई यूरोपियन सोसाइटी ऑफ कार्डियोलॉजी की फैलोशिप | Patrika News

डॉ. स्मित श्रीवास्तव को प्रदान की गई यूरोपियन सोसाइटी ऑफ कार्डियोलॉजी की फैलोशिप

locationरायपुरPublished: Dec 11, 2022 03:24:26 pm

Submitted by:

CG Desk

डॉ. श्रीवास्तव को इस प्रतिष्ठित समुदाय में शामिल होने तथा कार्डियोलॉजी की भविष्य की दिशा को परिभाषित करने में मदद करने के लिए चिकित्सक जगत ने बधाइयां प्रेषित की है।

.

प्रोफेसर डॉ. स्मित श्रीवास्तव को नेशनल कार्डियक सोसाइटी के अध्यक्ष के नामांकन के बाद यूरोपियन सोसाइटी ऑफ कार्डियोलॉजी (FESC) के नए फेलो के रूप में चुना गया है। डॉ. श्रीवास्तव को इस प्रतिष्ठित समुदाय में शामिल होने तथा कार्डियोलॉजी की भविष्य की दिशा को परिभाषित करने में मदद करने के लिए चिकित्सक जगत ने बधाइयां प्रेषित की है। एफईएससी द्वारा उन स्वास्थ्य देखभाल पेशेवरों को सम्मानित किया जाता है जिन्होंने कार्डियोलॉजी में महत्वपूर्ण योगदान दिया है ।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.