scriptरिहायशी इलाकों में सुरक्षा के इंतजाम, छाल क्षेत्र में हाथियों को रोकने की जा रही फेंसिंग | Fencing being stopped in the chhal area | Patrika News
रायपुर

रिहायशी इलाकों में सुरक्षा के इंतजाम, छाल क्षेत्र में हाथियों को रोकने की जा रही फेंसिंग

छाल वन परिक्षेत्र के रिहायशी इलाकों में हाथियों की आमदरफ्त रोकने के लिए फेंसिंग की जा रही है। छाल रेंज में उत्पाती हाथियों का उत्पात आए दिन सुनने को मिलता है। हाथियों का दल कभी छाल रेंज में रहता है तो कभी कोरबा वन मंडल व इसके आसपास के जंगल पहुंच जाता है।

रायपुरNov 26, 2019 / 08:33 pm

ramdayal sao

रिहायशी इलाकों में सुरक्षा के इंतजाम, छाल क्षेत्र में हाथियों को रोकने की जा रही फेंसिंग

रिहायशी इलाकों में सुरक्षा के इंतजाम, छाल क्षेत्र में हाथियों को रोकने की जा रही फेंसिंग

रायगढ़. छाल वन परिक्षेत्र के रिहायशी इलाकों में हाथियों की आमदरफ्त रोकने के लिए फेंसिंग की जा रही है। छाल रेंज में उत्पाती हाथियों का उत्पात आए दिन सुनने को मिलता है। हाथियों का दल कभी छाल रेंज में रहता है तो कभी कोरबा वन मंडल व इसके आसपास के जंगल पहुंच जाता है। वन विभाग हाथियों के उत्पात को रोकने के लिए जुट गया है। बताया जा रहा है कि वन विभाग के द्वारा सरसमाल, सिंझीछाप, औरानारा, बोजिया, लामीखार, चुहकीमार में फेंसिंग की जा चुकी है।
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि इस फेसिंग तार में हल्का करंट भी होगा। करंट से नुकसान नहीं होगा, लेकिन करंट लगने के बाद हाथी फेसिंग के उस पार जाने से डरेगा। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में कई गांवों में फेंसिंग की जानी है।

हाथियों का उत्पात जारी
कोरबा ञ्च पत्रिका. कोरबा व कटघोरा वनमंडल में हाथियों का उत्पात पिछले कुछ दिनों से जारी है। 30 हाथियों का झुंड कटघोरा वनमंडल में पसान रेंज के जल्के व तनेरा के कई किसानों के फसल को नुकसान पहुंचाया।

Home / Raipur / रिहायशी इलाकों में सुरक्षा के इंतजाम, छाल क्षेत्र में हाथियों को रोकने की जा रही फेंसिंग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो