scriptछत्तीसगढ़ में लगातार कम हो रहे कोरोना के केस, 24 घंटे में 1285 नए मरीज मिले, 26 की हुई मौत | figure of Coronavirus cases for the last 24 hours in Chhattisgarh | Patrika News

छत्तीसगढ़ में लगातार कम हो रहे कोरोना के केस, 24 घंटे में 1285 नए मरीज मिले, 26 की हुई मौत

locationरायपुरPublished: Jun 07, 2021 11:28:11 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

छत्तीसगढ़ में हर दिन के साथ कोरोना संक्रमण और मौत के आंकड़े घटते चले जा रहे हैं, जो अच्छे संकेत हैं। सोमवार को 1,285 मरीज मिले, जिसमें सर्वाधिक 119 मरीज रायपुर के थे।

coronavirus_updates.jpg

रायपुर. छत्तीसगढ़ में हर दिन के साथ कोरोना संक्रमण (Coronavirus cases in Chhattisgarh) और मौत के आंकड़े घटते चले जा रहे हैं, जो अच्छे संकेत हैं। सोमवार को 1,285 मरीज मिले, जिसमें सर्वाधिक 119 मरीज रायपुर के थे। हालांकि रायपुर सीएमएचओ कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक पुराने आंकड़ों को सत्यापन के बाद जोड़ा गया है, इसलिए आंकड़ा अधिक है। अन्य सभी जिलों में संक्रमितों की संख्या 100 से कम रही। वहीं 3,119 मरीजों ने कोरोना को मात दी।

यह भी पढ़ें: संक्रमण दर-मृत्यु दर कम, रिकवरी रेट बढ़ा, इसका मतलब यह नहीं कि कोरोना चला गया, बरते ये सावधानियां

इसके साथ ही अब प्रदेश में संक्रमण दर घटकर 2.7 प्रतिशत रह गई है। 16 मई को संक्रमण दर 9 प्रतिशत थी,अप्रैल में 30 प्रतिशत। राज्य में रोजाना औसत टेस्टिंग जनवरी में 22,761 की तुलना में मई माह में 61,740 रही। अब इस बीमारी से प्रदेश में 9,81,860 लोग संक्रमित हो चुके हैं, यह आंकड़ा 10 लाख के करीब पहुंच रहा है। उधर, मौतों का आंकड़ा भी घट रहा है। सोमवार को 26 जानें गईं, जिनमें 5 मरीज रायगढ़ और 3 रायपुर के रहने वाले थे।
रायपुर- 119- 156327
छत्तीसगढ़- 1285- 980575

प्रदेश की स्थिति
कुल संक्रमित- 9,81,860
एक्टिव- 21,090
डिस्चार्ज- 9,47,527
मौतें- 13,243
टेस्ट- 49,509

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो