scriptTechnician Jobs: तकनीशियन के विभिन्न पदों की अंतिम चयन सूची जारी, यहां ऐसे देखें लिस्ट | Final selection list of various technician posts released, check here | Patrika News
रायपुर

Technician Jobs: तकनीशियन के विभिन्न पदों की अंतिम चयन सूची जारी, यहां ऐसे देखें लिस्ट

पं. जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर में तकनीशियनों के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अनंतिम चयन सूची जारी की गई है।

रायपुरJun 01, 2020 / 08:28 pm

Ashish Gupta

coronavirus_treatment_02.jpg
रायपुर. पं. जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर में तकनीशियनों के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अनंतिम चयन सूची जारी की गई है। चिकित्सा महाविद्यालय द्वारा इस सूची पर 6 जून तक दावा-आपत्ति आमंत्रित की गई है।
इच्छुक उम्मीदवार 6 जून तक कार्यालयीन समय में आवश्यक दस्तावेजों सहित चिकित्सा महाविद्यालय कार्यालय में दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त दावा-आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा। अनंतिम चयन सूची रायपुर मेडिकल कॉलेज की वेबसाइट www.ptjnmcraipur.in पर अपलोड की गई है। इसे कॉलेज के सूचना पटल पर भी देखा जा सकता है।
रायपुर मेडिकल कॉलेज द्वारा विभिन्न पदों के लिए जारी अनंतिम चयन सूची इस प्रकार है – लैब तकनीशियन – तेजस्वनी कंवर. लैब सहायक – जीत कुमार साहू. लैब सुपरवाइजर – नीलाम्बर प्रजापति. तकनीकी सहायक – अंकित कुमार, विनय कुमार यादव, सुनीला ठाकुर, उमाशंकर, गिरीराज सिंह. ओ.टी. तकनीशियन – नरेन्द्र सिंह मरकाम, जितेन्द्र कुमार. ओ.टी. सहायक – रोजलीन कुजुर. हीमोडायलिसिस तकनीशियन – सीताराम साहू. डायलिसिस तकनीशियन – देवनारायण साहू. ई.सी.जी. तकनीशियन – भारतभूषण मंडल, कामता प्रसाद उइके. आई.सी.यू. तकनीशियन – नवीन कुमार ठाकुर. कैथ सहायक – जितेन्द्र कुमार.
मेडिकल कॉलेज द्वारा प्रतीक्षा सूची भी जारी की गई है। प्रतीक्षा सूची में शामिल उम्मीदवारों के नाम इस प्रकार हैं – लैब तकनीशियन – सुनीला ठाकुर. लैब सहायक – एमन कुमार. लैब सुपरवाइजर – अंकित कुमार. तकनीकी सहायक – विनय कुमार यादव, विरेन्द्र कुमार, उमाशंकर, गिरीराज सिंह, नितीश कुमार भूआर्य. ओ.टी. तकनीशियन – जितेन्द्र कुमार, रोजलीन कुजुर. ओ.टी. सहायक – यशवंत सिंह कंवर. डायलिसिस तकनीशियन – जागेश्वर प्रसाद साहू. कैथ सहायक – बद्री प्रसाद पात्रे.

Hindi News / Raipur / Technician Jobs: तकनीशियन के विभिन्न पदों की अंतिम चयन सूची जारी, यहां ऐसे देखें लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो