पत्रकारिता विश्वविद्यालय में अंतिम सेमेस्टर के छात्रों की परीक्षा 15 सितंबर से
- कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय ने जारी की गाइडलाइन .
- परीक्षा से आधे घंटे पहले छात्रों को मिलेगा प्रश्नपत्र .
- परीक्षा तिथि से पहले वाट्सएेप नंबर देना जरूरी .

रायपुर। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय ने सेमेस्टर परीक्षा के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिया है। जारी निर्देश के अनुसार सेमेस्टर परीक्षा से पहले छात्रों को अपने विभागाध्यक्षों के पास वाट्सएेप नंबर देना जरूरी होगा। छात्र द्वारा दिए गए वाट्सएेप नंबर पर प्रबंधन प्रश्नपत्र भेजेगा और उसी नंबर से उत्तर पुस्तिका प्रबंधन तक छात्रों को पहुंचानी होगी।
1200 छात्र बैठेंगे परीक्षा में
विश्वविद्यालय, कुलसचिव डॉ. आनंद शंकर बहादुर ने बताया कि सेमेस्टर परीक्षा जनवरी-जून 2020 के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार होगी। परीक्षा में लगभग १२ सौ छात्र बैठेंगे। परीक्षार्थियों को अपने घर में रहकर परीक्षा देनी होगी। प्रश्नपत्र परीक्षा प्रारंभ होने से आधा घंटा पूर्व ऑनलाइन, ई-मेल, विश्वविद्यालय के वेबसाइट तथा विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों के विभागाध्यक्षों द्वारा बनाए गए वॉट्सएेप ग्रुप के माध्यम से परीक्षार्थियों को भेजा जाएगा।
केवल 5 प्रश्नों का जवाब देना होगा परीक्षार्थियों को
विश्वविद्यालय प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा 15 सितंबर से सुबह 9 से 11 बजे के बीच होगी। परीक्षा से आधा घंटा पूर्व (8.30 बजे) छात्रों को प्रश्न पत्र मिलेगा। इस प्रश्नपत्र में 10 सवाल होंगे। परीक्षार्थियों को केवल 5 सवालों का जवाब देना होगा। प्रश्नों के उत्तर की सीमा 200 शब्दों की होगी।
अब पाइए अपने शहर ( Raipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज