गंदगी फैलाने पर जुर्माने का प्रावधान
कोई भी व्यक्ति अगर खुले में कचरा रखते पाये गये तो उसपर पहले दिन 100 रुपये जुर्माना। घर के निर्माण के दौरान यदि मलमा का ढेर बनाकर रखने वाले से 500 रुपये प्रतिदिन जुर्माना इसके साथ अगर मार्गों एवं सार्वजनिक स्थान पर कुड़ा बिखेरना पर जुर्माना प्रतिदिन 500 रुपये जुर्माना वसूला जायेगा।
पहले दिन नियमों का पालन नही करने वालों से 700 रुपये जुर्माना वसूलने का बाद, प्रतिदन 500 रुपये का जुर्माना वसूला जायेगा। यदि तीन दिन बाद भी गंदगी व मलबा पड़ा मिला तो उस व्यक्ति का समान जब्त किया जायेगा।
कोई भी व्यक्ति अगर खुले में कचरा रखते पाये गये तो उसपर पहले दिन 100 रुपये जुर्माना। घर के निर्माण के दौरान यदि मलमा का ढेर बनाकर रखने वाले से 500 रुपये प्रतिदिन जुर्माना इसके साथ अगर मार्गों एवं सार्वजनिक स्थान पर कुड़ा बिखेरना पर जुर्माना प्रतिदिन 500 रुपये जुर्माना वसूला जायेगा।
पहले दिन नियमों का पालन नही करने वालों से 700 रुपये जुर्माना वसूलने का बाद, प्रतिदन 500 रुपये का जुर्माना वसूला जायेगा। यदि तीन दिन बाद भी गंदगी व मलबा पड़ा मिला तो उस व्यक्ति का समान जब्त किया जायेगा।
यह भी पढ़ें -15 कारीगरों ने बनाई 30 क्विंटल अष्टधातु की पांच प्रतिमा
यह भी पढ़ें -उपरवारा के 600 घरों में जल्द पहुंचेगा नल से जल
यह भी पढ़ें - दो साल से स्थापना के इंतजार में संत कबीर की प्रतिमा
यह भी पढ़ें - 3 माह बीते, गर्मी में भी टीन शेड के नीचे 12 परिवार
यह भी पढ़ें -उपरवारा के 600 घरों में जल्द पहुंचेगा नल से जल
यह भी पढ़ें - दो साल से स्थापना के इंतजार में संत कबीर की प्रतिमा
यह भी पढ़ें - 3 माह बीते, गर्मी में भी टीन शेड के नीचे 12 परिवार