scriptशॉट सर्किट से फटा ट्रांसफार्मर, देखते ही देखते जलकर खाक हो गई दो बसें | Fire in Bus due to short circuit in Transformer | Patrika News

शॉट सर्किट से फटा ट्रांसफार्मर, देखते ही देखते जलकर खाक हो गई दो बसें

locationरायपुरPublished: Apr 17, 2019 09:11:53 am

Submitted by:

Akanksha Agrawal

रामनगर के मुख्य मार्ग पर मंगलवार की रात बस में आग लगने की घटना के बाद इलाके में हडकंप मच गया

Fire in bus

शॉट सर्किट से फटा ट्रांसफार्मर, देखते ही देखते जलकर खाक हो गई दो बसें

रायपुर. रामनगर के मुख्य मार्ग पर मंगलवार की रात बस में आग लगने की घटना के बाद इलाके में हडकंप मच गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और दो बसें जलकर खाक हो गई। मुख्य मार्ग में बसें खड़े करने को लेकर रामनगर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अमित शाह ने एक माह सप्ताह पहले बस संचालकों को नोटिस भी दिया था।
इसके बाद भी संचालकों ने सडक़ पर ही बसों की पार्र्किंग की। दोनों बसें परमेश्वरी ट्रैवल्स बलौदाबाजार सिमगा निवासी राजेश देवांगन की बताई जा रही हैं। बसों में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। घटना की सूचना पुलिस और फायर बिग्रेउ को दी गई।
घटना स्थल पर तीन बसें लाइन से खड़ी थी, जिसमें से एक बस को समय से हटा दिया गया। जब तक की आग पर काबू पाया जाता दो बसेें आग की चपेट में आ चुकी थी। फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। पुलिस के मुताबिक बस चालकों द्वारा प्रति दिन रात में मुख्य मार्ग में ट्रांसफार्मर से सटा कर बसों को खड़ा किया जाता था। शॉट सर्किट के कारण ट्रांसफार्मर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने बसों को चपेट में ले लिया।

रातभर गुल रही बिजली:
आग लगने से ट्रांसफार्मर खाक हो गया और रामनगर इलाके में रातभर बिजली गुल रही। गर्मी के कारण लोग रातभर परेशान रहे। बिजली विभाग के कर्मचारी देर रात तक ट्रांसफार्मर को सुधारने की कोशिश करते रहे।

बिजली विभाग की खुली पोल
बिजली विभाग मेंटेनेंस के नाम पर लगातार कटौती कर रहा है। दिन में 40 डिग्री तापमान के बाद भी कटौती करने से बाज नहीं आते। इसके बाद भी शहर के कई इलाकों के ट्रांसफार्मर में आग लग रही है।

रामनगर चौकी प्रभारी अमित तिवारी ने बताया कि रहवासी इलाके में और मुख्य मार्ग पर बस खड़े करने वालों को नोटिस दिया गया था। अब यदि इलाके में यात्री बसें पार्क की जाएंगी तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

CG Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो