scriptछत्तीसगढ़ के सरकारी अस्पताल में पहली सफल ओपन हार्ट सर्जरी | First Open Heart Surgery in Government Hospital in Chhattisgarh | Patrika News
रायपुर

छत्तीसगढ़ के सरकारी अस्पताल में पहली सफल ओपन हार्ट सर्जरी

रायपुर के एडवांस्ड कार्डियक इंस्टीट्यूट में ओपन हार्ट सर्जरी की गई
दिल में छेद की समस्या से पीडि़त थी सुनीता सिंह

रायपुरJan 20, 2021 / 08:29 pm

Anupam Rajvaidya

छत्तीसगढ़ के सरकारी अस्पताल में पहली सफल ओपन हार्ट सर्जरी

छत्तीसगढ़ के सरकारी अस्पताल में पहली सफल ओपन हार्ट सर्जरी

सहायक प्राध्यापक के इंटरव्यू के लिए 2896 उम्मीदवारों का चयन
दिल में छेद की समस्या लेकर एडवांस कार्डियक इंस्टीट्यूट आईं सुनीता सिंह का एसीआई के हार्ट, चेस्ट एंड वैस्कुलर सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. कृष्णकांत साहू के नेतृत्व में एवं हार्ट, चेस्ट एंड वैस्कुलर सर्जन डॉ. निशांत सिंह चंदेल के सहयोग से एएसडी क्लोजऱ के माध्यम से सफल उपचार किया गया है। अब वे पूर्णत: स्वस्थ होकर अपने घर लौटने के लिए उत्साहित हैं।
स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय से संबद्ध एडवांस्ड कार्डियक इंस्टीट्यूट के विशेषज्ञों की सराहना करते हुए उनकी हौसला अफजाई की। स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने पूरी टीम को बधाई दी।
ये भी पढ़ें…[typography_font:14pt;” >रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय से संबद्ध एडवांस्ड कार्डियक इंस्टीट्यूट (एसीआई) में पहली बार ओपन हार्ट सर्जरी की गई है। सरकारी अस्पताल में की गई यह छत्तीसगढ़ की पहली सफल ओपन हार्ट सर्जरी है।
ये भी पढ़ें…छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के 383 नए मामले

Home / Raipur / छत्तीसगढ़ के सरकारी अस्पताल में पहली सफल ओपन हार्ट सर्जरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो