scriptTET की पहली पाली समाप्त, 2 बजे शुरू होगी दूसरी पाली की परीक्षा | First shift of TET exam is over in Chhattisgarh | Patrika News

TET की पहली पाली समाप्त, 2 बजे शुरू होगी दूसरी पाली की परीक्षा

locationरायपुरPublished: Mar 10, 2019 01:35:48 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

व्यापमं द्वारा छत्तीसगढ़ में रविवार 10 मार्च को शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) का आयोजन हुआ

CGNews

TET की पहली पाली समाप्त, 2 बजे शुरू होगी दूसरी पाली की परीक्षा

कवर्धा. व्यापमं द्वारा छत्तीसगढ़ में रविवार 10 मार्च को शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) का आयोजन हुआ। इस परीक्षा में राज्यभर से परीक्षार्थीयों ने हिस्सा लिया। इस परीक्षा के लिए प्रशासन द्वारा पूरी तैयारियां कर ली गई हैं।
शिक्षक पात्रता परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। इसके लिए 20 केंद्र बनाए गए हैं। पहली पहली सुबह 9.30 से 12.15 बजे तक आयोजित की गई और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 से 4.45 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा में निगरानी के लिए सभी केन्द्रों में उडऩदस्ता टीमों का गठन किया गया है। पहली पाली में प्राथमिक स्तर, जिसमें पहली से कक्षा पांचवी तक अध्ययन पात्रता हुई। वहीं दूसरी पाली में कक्षा छठवीं से आठवीं अध्यापन पात्रता की परीक्षा होगी।

प्रथम पाली में 12 केंद्र, 4112 परीक्षार्थी
प्रथम पाली में कुल 4112 परीक्षार्थी कुल 12 केंद्रों में परीक्षा दिलाएंगे। इसमें पीजी कॉलेज 600, कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल 500, स्वामी करपात्री सेकेंडरी स्कूल 400, होली क्रॉस स्कूल 400, नवीन हाई स्कूल 340, सरस्वती शिशु मंदिर 300, कन्या कॉलेज 250, कचहरी पारा नवीन कन्या स्कूल 250, विवेकानंद स्कूल 200, रामकृष्ण पब्लिक स्कूल सिंघनपुर 340, बिरकोना हायर सेकेंडरी स्कूल 340 और दिशा पब्लिक स्कूल में 192 परीक्षा शामिल होंगे।

द्वितीय पाली में 08 केंद्र, 3017 परीक्षार्थी
द्वितीय पाली में 3017 परीक्षार्थी कुल आठ केंद्रों में परीक्षा दिलाएंगे। इसमें पीजी कॉलेज 500, आदर्श कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल 500, नवीन हाई स्कूल 340, सरस्वती शिशु मंदिर 400, करपात्री स्कूल 400, कचहरी पर स्कूल 250, होलीक्रास स्कूल 287 और रामकृष्ण पब्लिक स्कूल 340 परीक्षार्थियों के लिए बैठक व्यवस्था है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो