पुलिस आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि मृतक महिला के सिर को कांट कर दूसरे की चिता में जलाने की खबर पत्रिका ने खुलासा के एक दिन पहले ही कर दिया था। हत्या के मामले का पत्रकार वार्ता में खुलासा करते हुए एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि गुंडरदेही निवासी महिला 32 वर्षीय पदमनी साहू की गुमशुदा होने की शिकायत उसके ही पति जगदीश साहू ने थाना में दर्ज कराई थी। दूसरे दिन महिला का सिर कटा धड़ गांव के ही बांध में मिला था। खोजबीन करने पर मृतिका के शरीर का अन्य हिस्सा बांध से बरामद की गई थी।
खून न निकले इसलिए शव में लगाया था करंट
एसपी ठाकुर ने बताया कि शंका के आधार पर आरोपी पति जगदीश साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। इस दौरान आरोपी पति ने लगातार विवाद के कारण अपनी पत्नी की हत्या कर सिर को दूसरे के चिता में जलाने की बात कबूल की है। बेरहम पति द्वारा अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद शव को टूकड़ेृ-टूकड़े में कांटा गया था। एसपी ठाकुर ने बताया कि आरोपी द्वारा अपनी पत्नी की हत्या कर एक दिन तक शव को घर में छिपा कर रखा गया था। दूसरे दिन टूकड़े में कांटे गए बाड़ी को बांध के पानी में फेंका गया था। बताया जा रहा है कि आरोपी द्वारा शातिर अंदाज में हत्या के बाद सिर व अन्य भाग को कांटने के पहले खून न निकले इसके लिए शव में करंट भी लगाया गया था।
महिला की हत्या का खुलासा होने के बाद गांव में तांत्रिक क्रिया के चलते महिला की हत्या करने की चर्चा चल रही है। मृतिका के परिजनों ने बताया कि आरोपी जगदीश का पिता तांत्रिक (बैगा) है। बताया जा रहा है कि आरोपी जगदीश अपने माता पिता से अलग रह रहा था। महिला के लापता होने के बाद से उसके पिता साथ में ही देखा गया। मिली जानकारी के अनुसार शादी के बाद से ही दोनों पति-पत्नी के बीच हमेशा से विवाद की स्थिति निर्मित होती रहती थी। इस संबंध में एसपी ठाकुर ने बताया कि आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में कुछ अन्य पहलू भी सामने आ रही है हो तो इसकी जांच जारी है।
जेवरात मिलने से पति पर शक याकिन में बदला
एसपी ठाकुर ने बताया कि आरोपी जगदीश द्वारा गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराने के दौरान अपनी पत्नी को जेवरात पहने होने की बात कही गई थी। घर की तलाशी लेने पर जेवरात एक कपड़े में बंधे घर में ही मिला। इस दौरान पति पर हत्या की आशंका यकिन में बदला और आरोपी से कड़ाई के साथ पूछताछ करने पर वह टूट गया और हत्या की बात कबूल की। आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त हथियार व अन्य सामान बरामद कर ली गई है।