रायपुर में तैयार हुई छत्तीसगढ़ की पहली टेनिस अकादमी, सीएम भूपेश बघेल 27 सितंबर को करेंगे लोकार्पण
रायपुरPublished: Sep 26, 2023 08:17:01 pm
- 3 हजार की दर्शक क्षमता
- 4 एकड़ क्षेत्र में 17.75 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित
- टेनिस अकादमी में 1 मुख्य सिंथेटिक कोर्ट तथा 5 प्रैक्टिस सिंथेटिक कोर्ट
रायपुर. छत्तीसगढ़ में खेलों को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है और इसके लिए विश्वस्तरीय खेल मैदान भी तैयार किए जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम और अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम के बाद अब एक और बड़ी सौगात रायपुर में टेनिस अकादमी के रूप में मिलने जा रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 27 सितंबर को टेनिस स्पोर्ट्स अकादमी ( छात्रावास एवं प्रशासनिक भवन) का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान खेल मंत्री उमेश पटेल तथा लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू भी उपस्थित रहेंगे।