scriptपहली बार मां बनने पर अब मिलेंगे 6 हजार रुपए, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और मितानिन कर रहे सर्वे | First time pregnant women will get 6000 rupees from government | Patrika News

पहली बार मां बनने पर अब मिलेंगे 6 हजार रुपए, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और मितानिन कर रहे सर्वे

locationरायपुरPublished: Jul 03, 2019 02:15:51 pm

Submitted by:

Akanksha Agrawal

पहली बार मां बनने पर अब भारत सरकार द्वारा 6 हजार रुपए बढ़ी हुई राशि मिलेगी। इस योजना का लाभ बड़े घर की बहु से लेकर बस्ती में रहने वाली हर उस महिला को मिलेगा जो पहली बार मां बन रही है।

pregnant women

पहली बार मां बनने पर अब मिलेंगे 6 हजार रुपए, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और मितानिन कर रहे सर्वे

रायपुर. पहली बार मां बनने पर अब भारत सरकार द्वारा 6 हजार रुपए बढ़ी हुई राशि मिलेगी। महिला भले ही किसी कलक्टर या विधायक की पत्नी हो बशर्ते कि वो किसी शासकीय या अर्द्ध शासकारी कर्मचारी न हो। इस योजना का लाभ बड़े घर की बहु से लेकर बस्ती में रहने वाली हर उस महिला को मिलेगा जो पहली बार मां बन रही है।

साल 2017 से शुरू हुई प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत ही पहली बार मां बनने पर हर महिला को 5 हजार की राशि मिलती थी, अब इस साल से जननी सुरक्षा योजना का भी लाभ इसी योजना के साथ मिलेगा। अब तक जननी सुरक्षा योजना में एक हजार की राशि मिलती थी अब प्रधानमंत्री मातृयोजना के साथ ये राशि जुड़ कर कुल 6 हजार रुपए मिलेगी।

इसके लिए हर गर्भवती महिला को आंगनबाड़ी में अपना पंजीयन कराना होगा। साल 2011 की जनगणना के अनुसार रायपुर जिले की जनसंख्या 21 लाख थी इस जनसंख्या के अनुसार और भारत सरकार के आंकड़ों के मुताबिक 23 हजार गर्भवती महिलाएं होना चाहिए, लेकिन योजना की शुरुआत से अभी तक सिर्फ 18 हजार महिलाओं को ही इस योजना का लाभ मिल पाया है। बीते बुधवार को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने मठपारा आंगनबाड़ी केंद्र में निरीक्षण किया था इस दौरान उन्होंने बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए कई सुझाव दिए। राज्यपाल के उन्हीं सुझावों पर हर गर्भवती महिला को योजना का लाभ दिलाने के लिए कलक्टर ने निर्देश जारी कर दिए है।

शुक्रवार को जिला पंचायत सीईओं ने महिला बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग की बैठक में इस योजना से संबंधित सारी जानकारी दी।

जिला कार्यक्रम अधिकारी अशोक पांडे ने बताया कि प्राइवेट अस्पतालों में होगा रजिस्ट्रेशन बड़े घरों की महिलाएं इस योजना से वाकिफ नहीं है इस कारण ही इस योजना से प्राइवेट अस्पतालों को भी जोड़ा जा रहा है योजना का प्रचार दीवारों पर लिखकर, सोमिनार और डोर-टू-डोर किया जाएगा। सभी सुपरवाइजरों को निर्देश जारी कर दिए है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News
एक ही क्लिक में देखें Patrika की सारी खबरें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो