ऐसा पहली बार: जिस यूनिट के थे कैडेट, अब बन गए वहीं के कमांडर
रायपुरPublished: Jun 24, 2023 11:04:34 pm
3 सीजी एयर एनसीसी में विवेक साहू को मिली कमान


तस्वीर रायपुर के सुंदरनगर स्थित एनसीसी ऑफिस की।
ताबीर हुसैन @ रायपुर. ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है कि जहां से आपने शुरुआत की हो और वहीं के मुखिया बन जाएं। आरंग के लखौली निवासी विवेक कुमार साहू इसकी मिसाल हैं। वे 18 साल पहले 3 छत्तीसगढ़ एयर एनसीसी के कैडेट रहे और आज इसी यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर बनकर लौटे। ऐसा 60 साल में पहली बार हुआ है। पत्रिका से खास बातचीत में अपना सफर साझा करते हुए साहू ने बताया, पिरदा (तुमगांव) में पांचवीं तक पढऩे के बाद माना नवोदय में छठवीं से बारहवीं की पढ़ाई की। भिलाई से बीएससी के दौरान एयरविंग ज्वाइन किया। तब मुझे अनुभव हुआ कि डिफेंस और एयरफोर्स में कॅरियर बनाया जा सकता है। यूपीएसएसी के तहत कंबाइंड सर्विस एग्जाम क्रैक जो कि देशभर में 32 सीट्स के लिए होता है।