scriptछत्तीसगढ़ में देश की पहली महिला स्पेशल क्लीनिक | First woman special clinic in Chhattisgarh | Patrika News
रायपुर

छत्तीसगढ़ में देश की पहली महिला स्पेशल क्लीनिक

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज करेंगे दाई-दीदी क्लीनिक का शुभारंभमहिला चिकित्सकों द्वारा मिलेगी नि:शुल्क उपचार की सुविधा

रायपुरNov 18, 2020 / 06:09 pm

ramendra singh

छत्तीसगढ़ में देश की पहली महिला स्पेशल क्लीनिक

छत्तीसगढ़ में देश की पहली महिला स्पेशल क्लीनिक

रायपुर .मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 19 नवम्बर (गुरुवार) को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर महिलाओं के लिए स्पेशल क्लीनिक दाई-दीदी क्लीनिक का शुभारंभ करेंगे। महिलाओं के लिए शुरू की जाने वाली यह स्पेशल महिला मेडिकल मोबाइल क्लीनिक देश में अपनी तरह की पहली अनूठी क्लीनिक होगी। क्लीनिक की गाडिय़ों में केवल महिला मरीजों को ही नि:शुल्क इलाज की सुविधा मिलेगी। दाई-दीदी क्लीनिक गाडिय़ों में केवल महिला स्टाफ तथा महिला डॉक्टर, महिला लैब टेक्नीशियन एवं महिला एएनएम ही कार्यरत रहेंगे। इस क्लीनिक के शुरू होने से महिला श्रमिकों एवं स्लम क्षेत्रों में निवासरत महिलाओं एवं बच्चियों को अपने घर के निकट ही महिला डॉक्टरों के माध्यम से इलाज की सुविधा मिलेगी। जनरल क्लीनिक में महिलाओं के लिए पृथक जांच कक्ष और काउंसलर नहीं होने से महिलाएं परिवार नियोजन के साधन, कॉपर-टी निवेशन, आपातकालीन पिल्स की उपलब्धता, गर्भनिरोधक गोलियां, साप्ताहिक गर्भनिरोधक गोली, गर्भनिरोधक इंजेक्शन, परिवार नियोजन परामर्श, एसटीडी परामर्श में शर्म का अनुभव करती है। इस महिला क्लीनिक में डेडीकेटेड महिला स्टाफ होने से अब इस प्रकार के परामर्श नि:संकोच ले सकेंगी।
कैँसर समेत कई बीमारियों की होगी निशुल्क जांच
इस क्लीनिक का संचालन मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत किया जाएगा। वर्तमान में प्रदेश के तीन बड़े नगर पालिक निगम रायपुर, भिलाई एवं बिलासपुर में महिलाओं के लिए एक-एक दाई-दीदी क्लीनिक शुरू की जा रही है। इस क्लीनिक में महिलाओं के प्राथमिक उपचार के साथ-साथ महिला चिकित्सक द्वारा स्तन कैंसर की जांच, हितग्राहियों को स्व स्तन जांच का प्रशिक्षण, गर्भवती महिलाओं की नियमित एवं विशेष जांच आदि की अतिरिक्त सुविधा होगी। महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से शहरों में स्थित आंगनबाड़ी के निकट पूर्व निर्धारित दिवसों में यह क्लीनिक स्लम क्षेत्र में लगाया जाएगा। इस क्लीनिक के साथ-साथ गर्भवती महिलाओं, बच्चों आदि के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग की विभिन्न हितग्राहीमूलक परियोजना का लाभ भी प्रदान किया जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो