scriptfolk singer lata khaparde passes-away | लोक गायिका लता ने निधन के एक दिन पहले नवरात्रि के गाने किए थे रिकॉर्ड | Patrika News

लोक गायिका लता ने निधन के एक दिन पहले नवरात्रि के गाने किए थे रिकॉर्ड

locationरायपुरPublished: Sep 22, 2022 10:57:21 pm

Submitted by:

Tabir Hussain

पिपली लाइव और नौकर की कमीज में अभिनय किया था

लोक गायिका लता ने  निधन के एक दिन पहले नवरात्रि के गाने किए थे रिकॉर्ड
लोक गायिका लता ने निधन के एक दिन पहले नवरात्रि के गाने किए थे रिकॉर्ड,लोक गायिका लता ने निधन के एक दिन पहले नवरात्रि के गाने किए थे रिकॉर्ड,लोक गायिका लता ने निधन के एक दिन पहले नवरात्रि के गाने किए थे रिकॉर्ड
ताबीर हुसैन @ रायपुर. जानी-मानी लोक गायिका लता खापर्डे का 52 साल की उम्र में आकस्मिक निधन हो गया। निधन के एक दिन पहले ही उन्होंने नवरात्रि के दो गाने भी रिकॉर्ड किए थे। गोदना संस्था के संचालक रामसरण वैष्णव ने बताया, उन्हें हल्की सर्दी और बुखार था। डॉक्टरों ने निमोनिया होना बताया था। निधन के दिन ही मेरी उनसे बात हुई। जब उनकी तबीयत खराब हुई तो हमने एक्सरे व ईसीजी कराया। इसके बाद वे नॉर्मल हो गईं थीं। मुझे कहा कि आपका उपवास है। खाना खा लीजिए। मैं ठीक हूं। उनके कहने पर मैं चला गया और टिफिन भी लेकर आने वाला था कि समाचार मिला हालत बिगड़ गई है। सारा घटनाक्रम आधे घंटे में ही हो गया और उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.