लोक गायिका लता ने निधन के एक दिन पहले नवरात्रि के गाने किए थे रिकॉर्ड
रायपुरPublished: Sep 22, 2022 10:57:21 pm
पिपली लाइव और नौकर की कमीज में अभिनय किया था


लोक गायिका लता ने निधन के एक दिन पहले नवरात्रि के गाने किए थे रिकॉर्ड,लोक गायिका लता ने निधन के एक दिन पहले नवरात्रि के गाने किए थे रिकॉर्ड,लोक गायिका लता ने निधन के एक दिन पहले नवरात्रि के गाने किए थे रिकॉर्ड
ताबीर हुसैन @ रायपुर. जानी-मानी लोक गायिका लता खापर्डे का 52 साल की उम्र में आकस्मिक निधन हो गया। निधन के एक दिन पहले ही उन्होंने नवरात्रि के दो गाने भी रिकॉर्ड किए थे। गोदना संस्था के संचालक रामसरण वैष्णव ने बताया, उन्हें हल्की सर्दी और बुखार था। डॉक्टरों ने निमोनिया होना बताया था। निधन के दिन ही मेरी उनसे बात हुई। जब उनकी तबीयत खराब हुई तो हमने एक्सरे व ईसीजी कराया। इसके बाद वे नॉर्मल हो गईं थीं। मुझे कहा कि आपका उपवास है। खाना खा लीजिए। मैं ठीक हूं। उनके कहने पर मैं चला गया और टिफिन भी लेकर आने वाला था कि समाचार मिला हालत बिगड़ गई है। सारा घटनाक्रम आधे घंटे में ही हो गया और उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।