scriptइस तरह के खाने से होती है फूड पॉइजनिंग, इन उपायों से दूर रहेगी ये बीमारी | Food Poisoning : DR. Abhishek Jain telling Measures to Avoid it | Patrika News

इस तरह के खाने से होती है फूड पॉइजनिंग, इन उपायों से दूर रहेगी ये बीमारी

locationरायपुरPublished: May 24, 2018 01:08:01 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

अक्सर इस तरह के संक्रमित भोजन में बैक्टीरिया, परजीवी या वायरस होते हैं जो पेट में जाने के बाद बीमारियां पैदा करते हैं।

Food Poisoning

इंफेक्टेड खाना खाने से होती है फूड पॉइजनिंग, इन उपायों से दूर रहेगी ये बीमारी

रायपुर . एनएचएमएमआइ नारायणा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल और पत्रिका द्वारा तीन दिवसीय नि:शुल्क गैस्ट्रोएंटरोलॉजी और जीआई सर्जरी परामर्श शिविर का आयोजन 24 से 26 मई तक किया जा रहा है। इस शिविर में हॉस्पिटल के पेट, आंतरोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक जैन और जनरल, लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. राजेश सिन्हा मरीजों को नि:शुल्क सलाह देंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो