scriptFor the first time, 10 KV light bulbs prepared from cow dung | Power Generation From Biogas Plant : पहली बार गोबर से तैयार 10 केवी बिजली से जले बल्ब और चले पंखे | Patrika News

Power Generation From Biogas Plant : पहली बार गोबर से तैयार 10 केवी बिजली से जले बल्ब और चले पंखे

locationरायपुरPublished: Feb 09, 2023 12:33:38 pm

Submitted by:

Sakshi Dewangan

Power Generation From Biogas Plant: प्रदेश में पहली बार शहर के डोंगाघाट में स्थापित बायोगैस संयंत्र में हुआ बिजली का उत्पदान, गोबर से बिजली बनाने वाला प्रदेश का पहला नगर निगम बना जगदलपुर

bulb.jpg

Power Generation From Biogas Plant : जगदलपुर . नगर निगम जगदलपुर जिस प्रोजेक्ट पर लंबे वक्त से काम कर रहा था, उसने बुधवार को काम करना शुरू कर दिया। डोंगाघाट में स्थापित किए गए निगम के बायोगैस प्लांट से पहली बार बिजली का उत्पादन हुआ। प्लांट में 10 किलो वाट बिजली के उत्पादन की क्षमता है और पहले ही दिन 10 केवी बिजली का उत्पादन हो गया। बिजली उत्पादन की प्रक्रिया का अवलोकन करने के लिए इस दौरान महापौर सफीरा साहू, आयुक्त दिनेश कुमार नाग समेत एमआईसी के सदस्य मौजूद रहे। बिजली का उत्पादन शुरू होने के बाद महापौर ने बिजली आपूर्ति स्वीच दबाया और इसके साथ ही प्लांट में लगाए गए पंखे, बल्ब जलने लगे। इस मौके पर महापौर ने कहा कि यह दिन जगदलपुर नगर निगम के लिए ऐतिहासिक है क्योंकि हमने वह काम कर दिखाया है जो अब तक प्रदेश के किसी भी नगर निगम में नहीं हो पाया था। महापौर ने कहा कि फिलहाल शहर में एक प्लांट की स्थापना की गई है लेकिन हमारा प्रयास रहेगा कि शहर के दूसरे हिस्सों में भी इसी तरह से प्लांट शुरू किए जा सकें। इस प्लांट में तैयार होने वाली बिजली की सप्लाई डोंगाघाट के ही 40 घरों को की जाएगी।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.