scriptअक्षय सुहाग के लिए सुहागिनों ने निर्जला व्रत रखा, पूजा कर मांगी पति की लंबी उम्र | For the sake of Akshay Suhag, the married women kept a Nirjala fast, w | Patrika News

अक्षय सुहाग के लिए सुहागिनों ने निर्जला व्रत रखा, पूजा कर मांगी पति की लंबी उम्र

locationरायपुरPublished: Sep 10, 2021 06:16:28 pm

Submitted by:

dharmendra ghidode

तीजा पर्व को लेकर अंचल की तीजहारिनों में छलका उत्साह

अक्षय सुहाग के लिए सुहागिनों ने निर्जला व्रत रखा, पूजा कर मांगी पति की लंबी उम्र

अक्षय सुहाग के लिए सुहागिनों ने निर्जला व्रत रखा, पूजा कर मांगी पति की लंबी उम्र

मैनपुर. तहसील मुख्यालय मैनपुर सहित पूरे विकासखंड अचंल में तीजा पर्व को लेकर एक अलग ही उत्साह देखने को मिला। गुरुवार को सुबह से ही सोलह श्रृंगार कर महिलाओं ने अपने घरों में विशेष पूजा-अर्चना की एवं अक्षय सुहाग के लिए निर्जला व्रत रखकर पति की लंबी आयु की कामना की।
महापर्व तीज के अवसर पर तीजहारिनों ने एक दिन पूर्व बुधवार की रात परिवार व रिश्तेदारों के घर करू भात खाकर तीजा का व्रत आरंभ किया। गुरुवार को पूरे दिन रात निर्जला उपवास रखकर भगवान शंकर, माता पार्वती और भगवान गणेश की पूजा-अर्चना कर अपने पति की दीर्घायु होने की कामना की। मान्यताओं के अनुसार वर्ष में चार तीज आता है, लेकिन उन सभी में हरतालिका तीज का सबसे अधिक महत्व है। व्रत को करने से अखंड सौभाग्य का फल मिलता है एवं कुवांरियों को मनचाहा वर की प्राप्ति होती है। ससुराल से मायके पहुंची बेटियों को परिवारजनों द्वारा सोलह श्रंृगार के सामग्री के साथ उपहार भेंट किया गया। तीजा पर्व को लेकर महिलाओं मे खासा उत्साह रहता है।
तीज पर महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखते हुए और फिर अगले दिन भगवान शिव, माता पार्वती विवाह की कथा श्रवण कर विधिविधान से पूजा-अर्चना करती हैं। वहीं पैरी उद्गम स्थल भाठीगढ़ में भगवान शिव की पूजा करने तिजहारिन उमड़ पड़ी। तीजा पर्व के दौरान अंचलों में छत्तीसगढ़ी व्यंजन ठेठरी, खुरमी, अरसा, बरा, भजिया सहित विभिन्न पकवानों का फलाहार किया गया।
तिजहारिन लुगरा से किया गया सम्मानित
गरियाबंद ञ्च पत्रिका. तीजा पर्व पर जिला सिरजन कला परंपरा ने सम्मान समारोह आयोजित किया गया जो ग्राम जमाही स्थित भगवान बुढादेव मंदिर परिसर मां घटारानी प्रवेश द्वार स्थल पर सिरजन कला परंपरा परिवार के सभी पदाधिकारियों ने कलाकार बहनों को साड़ी श्रीफल प्रदान कर मया दुलार आशीर्वाद प्रेम प्रकट कर गरिमामय परंपरा का निर्वहन किया।
सम्मान समारोह में इनकी रही उपस्थिति
गरियाबंद जिला में सिरजन कला परम्परा के संस्थापक गौकरण मानिकपुरी, कला परंपरा संयोजक राजकुमार यादव, अध्यक्ष सेवक ठाकुर, बाबूलाल साहू, उपाध्यक्ष गंगा बाई मानिकपुरी, सचिव खेम बाई निषाद, संरक्षक बुधारू यादव, फिंगेश्वर ब्लॉक और छुरा ब्लॉक के नवमनोनीत अध्यक्ष तुलेश्वर घृतलहरे, पवन घृतलहरे, नेताराम मांडले, लोकराम साहू, मनेश्वर ध्रुव, कोषाध्यक्ष चैतू राम तारक, खेलावन राम निषाद, चंदूराम दीवान, हेमलाल साहू, हीराबाई चक्रधारी, प्रेमिन बाई मानिकपुरी के अलावा विशेष रूप से जिले के वरिष्ठ साहित्यकार और फिंगेश्वर जनपद के करारोपण अधिकारी नूतन लाल साहू उपस्थित रहे। सम्मान समारोह का संचालन गौकरण मानिकपुरी और आभार पवन घृतलहरे ने व्यक्त किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो