scriptछत्तीसगढ़ : इस महीने दूसरी बार 15 हजार से ज्यादा पॉजिटिव | For the second time this month, more than 15 thousand positive | Patrika News
रायपुर

छत्तीसगढ़ : इस महीने दूसरी बार 15 हजार से ज्यादा पॉजिटिव

प्रदेश में 5 लाख संक्रमित : रिकवरी रेट 74.6 प्रतिशत पहुंचा
बीते 24 घंटे : 135 मौतें जिनमें 105 बीते 24 घंटे के अंदर की
कुल संक्रमित- 501500एक्टिव- 121769
डिस्चार्ज- 374289मौतें- 5442
टेस्ट- 53,454

रायपुरApr 16, 2021 / 12:19 am

ramendra singh

छत्तीसगढ़ : इस महीने दूसरी बार 15 हजार से ज्यादा पॉजिटिव

छत्तीसगढ़ : इस महीने दूसरी बार 15 हजार से ज्यादा पॉजिटिव

रायपुर. प्रदेश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ हर दिन ऊपर चढ़ता चला जा रहा है। अब तक के कोरोना काल में गुरुवार को सर्वाधिक 15,256 मरीज रिपोर्ट हुए। इन मरीजों के मिलते ही संक्रमित मरीजों की संख्या 5 लाख का आंकड़ा पार गई। तो वहीं एक्टिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ते हुए 1,21,769 जा पहुंचा है। जो 7 मार्च को सिर्फ 2200 था। बीते 24 घंटे में अकेले रायपुर में 3438 मरीज मिले। दुर्ग और राजनांदगांव में भी लगातार 1 हजार से अधिक मिल रहे हैं। ये 3 जिले पूरी तरह से कोरोना ग्रस्त हैं। हालांकि इन बढ़ते हुए आंकड़ों के बीच 9,643 मरीजों का स्वस्थ होना थोड़ी राहत देने वाला है। मगर, मौतों की गिनती 100 के नीचे नहीं उतर रही। एक दिन में 105 मौतें हुईं, जबकि 30 पुरानी मौतें रिपोर्ट हुईं। सबसे ज्यादा 60 मौतें रायपुर में दर्ज हुईं। इनमें 25 साल के युवक समेत 60 साल से अधिक आयुवर्ग के सर्वाधिक मरीज शामिल हैं। स्थिति यह है कि अब रायपुर के कोविड हॉस्पिटलों में बेड नहीं मिल रहे। नए कोविड केयर सेंटर खुलते ही भरने लगे हैं। यही स्थिति रही तो इंडोर स्टेडियम अगले एक-दो दिन में भर जाएगा।


संक्रमण दर देश में सर्वाधिक

छत्तीसगढ़ की संक्रमण दर यानी 100 सैंपल की जांच में मिलने वाले मरीजों की संख्या देश में सर्वाधिक जा पहुंची है। मौजूदा आंकड़ों के मुताबिक छत्तीसगढ़ की संक्रमण दर 28.4 प्रतिशत है, जबकि महाराष्ट्र की 24.5 प्रतिशत। इन आंकड़ों से छत्तीसगढ़ में स्थिति की भयावहता और बढ़ते खतरे का अंदाजा लगाया जा सकता है।


निजी अस्पतालों के 50 प्रतिशत बेड कोरोना मरीजों के लिए

प्रदेश में निजी अस्पतालों के 50 प्रतिशत बेड कोविड मरीजों के लिए आरक्षित किए गए हैं। जिसके तहत रायपुर जिले के निजी अस्पतालों के 5512 बेड में से 3531, दुर्ग जिले के निजी अस्पतालों के कुल 1532 बेड में से 972 और बिलासपुर जिले के 355 बेड में से 285 बेड कोरोना मरीजों के लिए रखे गए हैं। इसकी जानकारी विभाग ने गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल में भी अपडेट की गई है।

Home / Raipur / छत्तीसगढ़ : इस महीने दूसरी बार 15 हजार से ज्यादा पॉजिटिव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो