रायपुर में रशियन युवती की मौत, अब तक नहीं हो पाया पोस्टमार्टम, फांसी के फंदे पर मिली थी लाश
रायपुरPublished: Jul 22, 2023 01:53:29 pm
Russian girl death case in Raipur : पोस्टमार्टम नहीं होने से मौत की असल वजह, घटना से पहले उसने क्या खाया-पिया था? उसके शरीर में मारपीट या कोई इंटरनल चोट है या नहीं? आदि के संबंध में कुछ पता नहीं चल पाया है
रायपुर. Russian girl death case in Raipur : रशियन युवती की संदिग्ध मौत की सूचना रायपुर पुलिस ने फॉरेन एंबेसी के जरिए रशियन एंबेसी को दे दी है। उनका अब तक कोई जवाब नहीं मिला है। इस कारण युवती के शव का दूसरे दिन भी पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है। (CG News) पोस्टमार्टम नहीं होने से मौत की असल वजह, घटना से पहले उसने क्या खाया-पिया था? उसके शरीर में मारपीट या कोई इंटरनल चोट है या नहीं? आदि के संबंध में कुछ पता नहीं चल पाया है। किर्गिस्तान की रहने वाली 25 वर्षीय नीना बेदिनको 29 मार्च 2023 को भारत आई थी। अप्रैल में इंस्टाग्राम के जरिए देवेंद्र नगर निवासी इमरान फारुखी से सपंर्क हुआ।