script

ओवरब्रिज और अंडरब्रिज बन जाने से बंद होगी रेलवे की चार खतरनाक क्रॉसिंग

locationरायपुरPublished: Mar 03, 2021 06:32:42 pm

Submitted by:

VIKAS MISHRA

हीरापुर, भवानीनगर, कचना और सिलयारी में निर्माण के लिए बजट मिलना तयइन जगहों पर सालभर पहले हो चुका है पीडब्ल्यूडी का सर्वे

ओवरब्रिज और अंडरब्रिज बन जाने से बंद होगी रेलवे की चार खतरनाक क्रॉसिंग

ओवरब्रिज और अंडरब्रिज बन जाने से बंद होगी रेलवे की चार खतरनाक क्रॉसिंग

ब्रिज बनाकर सभी रेलवे क्रासिंग को बंद करने का प्लान है। रायपुर डिवीजन की सभी मानवरहित क्रासिंग बंद की जा चुकी हैं। अगले कुछ महीनों में डूमरतालाब और उरकुरा क्रासिंग में अंडरब्रिज पूरा होगा। रेलवे और राज्य सरकार के संयुक्त बजट से आरओबी और यूआरबी बनेगा।
शिवप्रसाद पंवार, पब्लिसिटी इंस्पेक्टर, रेलवे

ट्रेंडिंग वीडियो