scriptलाल छिलके वाले फल और सब्जियों में है एंटी ऑक्सीडेंट, नहीं होगा कैंसर | Fruits and vegetables with red peels have antioxidants, will not cance | Patrika News

लाल छिलके वाले फल और सब्जियों में है एंटी ऑक्सीडेंट, नहीं होगा कैंसर

locationरायपुरPublished: Mar 13, 2018 01:05:36 pm

Submitted by:

Sumit Yadav

विज्ञान का प्रयोग किस तरह किया जाए मनुष्य पर निर्भर है

cg news

रायपुर . शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला स्नातक महाविद्यालय द्वारा विज्ञान विभाग दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायपुर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष संजय श्रीवस्तव, विशिष्ट अतिथि कुलपति छत्तीसगढ़ विवेकानन्द तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एमके वर्मा उपस्थित रहे। आयोजन में प्राचार्य डॉ. रेखा पाण्डेय ने स्टूडेंट्स को बधाई देते हुए कहा कि विज्ञान में शोध को बढ़ावा देने के लिए सुविधाओं का उपयोग करने हेतु प्रेरित किया। आरडीए अध्यक्ष श्रीवास्तव ने कहा कि आज हम सब जहां
पहुंचे है और जिस विकास के कारण हम बात हम बात कर
रसायन विज्ञान पर प्रजेंटेशन
विजेताओं को मिला पुरस्कार
[typography_font:14pt;” >आयोजन में सचिव डॉ. रागिनी पांडेय ने विज्ञान दिवस मनाए जाने की प्रासंगिता बताई। उन्होंने कहा कि केवल औपचारिक उत्सव के रूप में ना मनाएं बल्कि इसके व्यावहारिक पक्ष पर बल दिया। उन्होंने स्टूडेंट्स को शोधपरक अध्यययन के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर विज्ञान संबंधी कई प्रतियोगिता के विजेताओ को पुरस्कार दिया गया। इसके साथ ही पोस्टर का एग्जीबिशन लगाई गई। आयोजन में डॉ. जेएन वर्मा, डॉ. प्रभा वेणुगोपालन, डॉ. मनीषा मिश्रा, डॉ. अजीत हुंडैत, रश्मि सेनगुप्ता आदि शिक्षकगण और महाविद्यालय के स्टूडेंट्स उपस्थित रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो