रायपुर

छत्तीसगढ़ में 100 रुपए का आंकड़ा छूने के 11 कदम दूर हैं पेट्रोल कीमतें

छत्तीसगढ़ : पेट्रोल में 38 पैसे और डीजल में 39 पैसे की बढ़ोतरी की
छत्तीसगढ़ में पेट्रोल 89.06 रुपए प्रति लीटर और डीजल 87.70 रुपए प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है।

रायपुरFeb 21, 2021 / 01:26 am

ashutosh kumar

छत्तीसगढ़ में 100 रुपए का आंकड़ा छूने के 11 कदम दूर हैं पेट्रोल कीमतें

रायपुर. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में कारोबारी सप्ताह के आखिरी दो दिनों में नरमी रही, लेकिन भारत में पेट्रोल और डीजल की महंगाई नहीं थमी है। तेल विपणन कपंनियों ने शनिवार को लगातार 12वें दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी रहा। अगर यह सिलसिला ऐसे ही जारी रहा तो छत्तीसगढ़ में पेट्रोल और डीजल की कीमतें जल्द ही 100 रुपए के पार पहुंच सकती हैं। अभी छत्तीसगढ़ में पेट्रोल 89.06 रुपए प्रति लीटर और डीजल 87.70 रुपए प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है। छत्तीसगढ़ में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए का आंकड़ा छूने से मात्र 11 रुपए दूर है।
तेल विपणन कंपनियों ने शनिवार को पेट्रोल के दाम में दिल्ली में 39 पैसे, कोलकाता में 37 पैसे और मुंबई और रायपुर में 38 पैसे जबकि चेन्नई में 34 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की। डीजल के दाम में दिल्ली और कोलकाता में 37 पैसे जबकि मुंबई और रायपुर में 39 पैसे और चेन्नई में 35 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की है। वहीं पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर पंप संचालकों का कहना है कि अगले कुछ दिनों में भी दामों में स्थिरता व गिरावट की उम्मीद कम है, जल्द ही 100 रुपए पार पहुंच सकता है। स्थानीय कर और भाड़े के आधार पर विभिन्न राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अलग-अलग होती हैं।

Home / Raipur / छत्तीसगढ़ में 100 रुपए का आंकड़ा छूने के 11 कदम दूर हैं पेट्रोल कीमतें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.