रिहायशी इलाके में घुसा गजराज, देखने आमजनों की उमड़ी भीड़...दहशत में आए लोग
रायपुरPublished: Jul 21, 2023 04:55:03 pm
Raipur News: देवभोग में गुरुवार सुबह हड़कंप की स्थिति उस दौरान निर्मित हो गई, जब कुछ लोगों ने हाथी को रिहायशी इलाके में विचरण करते देखा। आनन-फानन में सूचना वन विभाग को दी गई।


रिहायशी इलाके में घुसा गजराज
Gajraj entered the residential area: देवभोग। देवभोग में गुरुवार सुबह हड़कंप की स्थिति उस दौरान निर्मित हो गई, जब कुछ लोगों ने हाथी को रिहायशी इलाके में विचरण करते देखा। आनन-फानन में सूचना वन विभाग को दी गई। वहीं, हाथी आने की खबर मिलने के बाद उसे देखने के लिए नेशनल हाईवे पर आमजनों की भीड़ उमड़ गई। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम हाथी का निगरानी कर रही है।