scriptखारुन में गणेश मूर्तियों का विसर्जन, निगम ने तालाब किनारे और वार्डों में बनाए अस्थायी कुंड | Ganapati was immersed in different places in the city | Patrika News

खारुन में गणेश मूर्तियों का विसर्जन, निगम ने तालाब किनारे और वार्डों में बनाए अस्थायी कुंड

locationरायपुरPublished: Sep 23, 2018 04:54:03 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

विसर्जन कुंड में ही गणेश मूर्तियों के विसर्जन करने का आह्वान निगम प्रशासन ने श्रद्धालुओं से किया है

ganesh visarjan

खारुन में गणेश मूर्तियों का विसर्जन, निगम ने तालाब किनारे और वार्डों में बनाए अस्थायी कुंड

रायपुर. अनंत चतुर्दशी पर रविवार को गणेश मूर्तियों का विसर्जन नदी और तालाबों में न हो, इसलिए निगम प्रशासन ने तालाबों के किनारे अस्थाई विसर्जन कुंड का निर्माण किया है। इस विसर्जन कुंड में ही गणेश मूर्तियों के विसर्जन करने का आह्वान निगम प्रशासन ने श्रद्धालुओं से किया है। साथ ही तालाबों और खारुन नदी में गणेश मूर्तियों का विसर्जन न हो इसलिए निगम अधिकारियों-कर्मचारियों की चक्रानुसार ड्यूटी भी लगाई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो