रायपुर

Navratri 2021: रास गरबा और डांडिया को लेकर रायपुर जिला प्रशासन ने दी इजाजत, लेकिन करना होगा इन नियमों का पालन

Navratri 2021: राजधानी रायपुर में नवरात्रि में रास गरबा, डांडिया और भजन के आयोजन को लेकर रायपुर जिला प्रशासन ने इजाजत दे दी है।

रायपुरOct 07, 2021 / 05:18 pm

Ashish Gupta

Navratri 2021: रास गरबा और डांडिया को लेकर रायपुर जिला प्रशासन ने दी इजाजत, लेकिन करना होगा इन नियमों का पालन

रायपुर. Navratri 2021: राजधानी रायपुर में नवरात्रि में रास गरबा, डांडिया और भजन के आयोजन को लेकर रायपुर जिला प्रशासन ने इजाजत दे दी है। रायपुर जिला प्रशासन ने नवरात्रि के पहले दिन रास गरबा, डांडिया और भजन के आयोजन को लेकर आदेश कर दिया है। जारी आदेश के मुताबिक आयोजन स्थल की क्षमता के आधार पर 50 प्रतिशत लोग ही शामिल हो सकेंगे।
नए कार्यक्रम का आयोजन रात्रि 10:00 बजे तक ही होगा। इसके साथ ही आयोजन स्थल पर प्रवेश एवं निकासी द्वार की पृथक व्यवस्था होगी। साथ ही आयोजन में सम्मिलित होने वाले समस्त व्यक्तियों को वैक्सीन की दोनों डोज लगाना अनिवार्य होगा। जारी आदेश में उच्च ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग वर्जित है।
आयोजन से पूर्व स्थानीय थाना प्रभारी को सूचित करना अनिवार्य होगा। आयोजन के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था हुई तो आयोजनकर्ता पर दंडात्मक कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें: Navratri 2021: शारदीय नवरात्रि में सख्त गाइडलाइन के बीच भक्त ऐसे करेंगे माता के दर्शन
यह भी पढ़ें: Navratri 2021: गाजे- बाजे से विराजेंगी मां, महामाया मंदिर में सिर्फ 4500 आस्था ज्योत
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.