रायपुर

जिला बना गरियाबंद, अब भी बोर्ड में रायपुर का नाम

तहसील मुख्यालय मैनपुर से 12 किलोमीटर दूर झरियाबाहरा धमतरी मार्ग मे गरियाबंद जिला के अंतिम सीमा पर लोक निर्माण विभाग द्वारा मुख्य मार्ग में बोर्ड लगाया गया है।

रायपुरNov 06, 2018 / 07:45 pm

चंदू निर्मलकर

जिला बना गरियाबंद, अब भी बोर्ड में रायपुर का नाम

गरियाबंद. तहसील मुख्यालय मैनपुर से 12 किलोमीटर दूर झरियाबाहरा धमतरी मार्ग मे गरियाबंद जिला के अंतिम सीमा पर लोक निर्माण विभाग द्वारा मुख्य मार्ग में बोर्ड लगाया गया है। इसमें अब भी यह लिखा हुआ है रायपुर जिला आपका हार्दिक स्वागत करता है, जबकि गरियाबंद जिला निर्माण को 6 वर्ष पूरा हो चुका है।
Read more: इन 3 विधानसभा में 5 लाख 88 हजार वोटर लिखेंगे प्रत्याशियों का भाग्य, नाम वापसी के बाद इतने बचे मैदान में

एक जनवरी 2012 को गरियाबंद जिला का निर्माण किया गया है और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों के पास इतनी भी फुर्सत नहीं है कि गरियाबंद जिला निर्माण के 6 वर्ष बाद भी रायपुर जिला को हटाकर गरियाबंद जिला का उल्लेख करे। लोक निर्माण विभाग द्वारा लगाए गए इस बोर्ड में रायपुर जिला लिखे होने के कारण बाहर से आने वाले लोगों को गलत जानकारी मिल रही है।
Read more: पटाखे से झुलसने वालों के लिए 10-10 बेड, छह पहुंचे अस्पताल

Hindi News / Raipur / जिला बना गरियाबंद, अब भी बोर्ड में रायपुर का नाम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.