script

फैनी और वायु के बाद गर्रा और सुकवा हो सकता है अगला तूफान, जानिए इसका मतलब

locationरायपुरPublished: Jun 22, 2019 07:37:34 pm

Feni and Vayu Cyclone : अरब सागर और हिंद महासागर ( Arabian Sea and Indian Ocean) से उठने वाले तूफान (Cyclone) का नामकरण नेशनल वेदर फॉरकॉस्ट सेंटर (National Weather Forecast ) नई दिल्ली द्वारा किया जाता है।

Feni and Vayu Cyclone

फैनी और वायु के बाद गर्रा और सुकवा हो सकता है अगला तूफान, जानिए इसका मतलब

रायपुर. अरब सागर और हिंद महासागर के अगले तूफान का नाम छत्तीसगढ़ी शब्द गर्रा और सुकवा हो सकता है। अरब सागर और हिंद महासागर ( Arabian Sea and Indian Ocean) से उठने वाले तूफान (Cyclone) का नामकरण नेशनल वेदर फॉरकॉस्ट सेंटर (National Weather Forecast ) नई दिल्ली द्वारा किया जाता है। इसके लिए क्रमवार अलग-अलग देश नाम प्रस्तावित करते हैं।

उन्होंने बताया कि अरब सागर और हिंद महासागर के ५० डिग्री क्षेत्र में जो भी तूफान उठता है, इंडिया रीजन में उसका नामकरण भारत द्वारा किया जाता है। पाकिस्तान, बांग्लादेश सहित अन्य देश भी भारत को नाम प्रस्तावित करते हैं, क्योंकि इनके पास अत्याधुनिक सेटेलाइट सिस्टम नहीं है। भारत के सेटेलाइट सिस्टम से तूफान के समय, गति आदि की जानकारी मिलती है। इसके बाद भारत ही प्रस्तावित नामों के आधार पर नामकरण करता है।

Feni and Vayu Cyclone इन खबरों को जरूर पढ़ें, CLICK

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..
ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App.

ट्रेंडिंग वीडियो