scriptgas pipe burst in Jindal plant, 5workers scorched 2 seriously injured | जिंदल प्लांट में गैस पाइप फटने से बड़ा हादसा, पांच श्रमिक झुलसे, 2 गंभीर घायल | Patrika News

जिंदल प्लांट में गैस पाइप फटने से बड़ा हादसा, पांच श्रमिक झुलसे, 2 गंभीर घायल

locationरायपुरPublished: Nov 22, 2022 04:33:20 pm

Submitted by:

Sakshi Dewangan

5 श्रमिक गैस से बुरी तरह से झुलस गए. दो की हालत गंभीर है. पुलिस के अनुसार सभी का इलाज जिंदल के ही ओपी फोर्टिस अस्पताल में किया जा रहा है.

ii.jpg

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से एक खबर सामने आ रही है. रायगढ़ के पतरापाली क्षेत्र में स्थित जिंदल स्टील एण्ड पावर प्लांट के डीआरआई टू में अचानक गैस पाइप फट गई. हादसे में वहां काम कर रहे एक दर्जन श्रमिक चपेट में आ गए. हादसा इतना भीषण था की 5 श्रमिक गैस से बुरी तरह से झुलस गए. दो की हालत गंभीर है. पुलिस के अनुसार सभी का इलाज जिंदल के ही ओपी फोर्टिस अस्पताल में किया जा रहा है.

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.